रीवा

Bahuti Waterfall Mauganj: बहुती जलप्रपात जाने से पहले जान लीजिए ये पूरा सच, आयेगा काम  

Bahuti Waterfall Mauganj: बहुती जलप्रपात जाने से पहले जान लीजिए ये पूरा सच, आयेगा काम  

मध्य प्रदेश के सबसे ऊंचे जलप्रपात (MP Highest waterfall ) की श्रेणी में सम्मिलित बहुती जलप्रपात (bahuti WatterFall) जाने से पहले आपको कुछ सामान्य जानकारी होने अतिआवश्यक। क्योंकि इस जलप्रपात को देखने और घूमने के लिए इससे जुड़ी जानकारियां बेहद ही जरूरी है, क्योंकि यह जलप्रपात जितना सुंदर है उतना खतरनाक भी है। कई बड़ी घटनाएं यहां घट चुकी है। पर इसे नजरअंदाज ना करते हुए इस जलप्रपात से जुड़ी कुछ और जानकारियां आपके लिए बेहद अहम साबित होंगी,

Bahuti Falls11883
Photo by google

इस जलप्रपात की ऊंचाई जमीन से 198 मीटर है (651) फिट है. यह जलप्रपात तमसा नदी तट पर स्थित है, जलप्रपात को देखने के लिए जिले तथा अंतरराज्यीय पर्यटक पहुंचते हैं। यह जलप्रपात सावन की झड़ी में और भी खिलता है। मनमोहक दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक पहुंचते हैं, यह जलप्रपात मध्य प्रदेश पर्यटन स्थल में से एक है, जो सबसे ऊंची श्रेणी में गिना जाता है,  जलप्रपात का कायाकल्प निकित बिंदु का एक उदाहरण पेश करता है।

जाने से पहले जान लीजिए ये सच

अगर आप बहुत ही जलप्रपात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बेहद ही अच्छा साबित होगा। पर इसके लिए आपको किन्ही कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा। जिससे सबसे अहम होती है सुरक्षा क्योंकि यह वाटरफॉल 198 मीटर है। जो की 651 फिट गहरा है। इसमें आए दिन हादसे की खबर सामने आती रहती है। बरसात का महीना भी चल रहा है ऐसे में इस वाटरफॉल को घूमने के लिए सुरक्षा बेहद जरूरी होती है। इस जलप्रपात के डिवाइडर के पीछे ही रह कर इस नजारे का लुफ्त सुरक्षात्मक ढंग से लिया जा सकता है, अक्सर लोगों के द्वारा ऐसा देखा गया है कि सेल्फी के चक्कर में लोग हाई रिस्क ले लेते हैं। जिसके वजह से सेल्फी डेथ पॉइंट भी बन जाता है, इसलिए जलप्रपात घूमने के लिए इन बातों का विशेष ध्यान रखें,

2019072222

यह जलप्रपात कहां स्थित है 

मौजूदा समय में बहुती जलप्रपात रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा अंतर्गत नईगढ़ी से सटे बहुती तमसा नदी तट पर स्थित है। यह जलप्रपात रीवा जिले का सबसे ऊंचाई वाला जलप्रपात है। यहां तक कि इस जलप्रपात को मध्य प्रदेश के ऊंचे जलप्रपातों में भी गिना जाता है, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button