MP News: रूठे विंध्य को मानने चले शिवराज, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल को देने जा रहे उपहार
MP News: रूठे विंध्य को मानने चले शिवराज, रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल को देने जा रहे उपहार
“2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे राहुल गांधी” इस बड़े नेता ने की भविष्यवाणी
▪️क्या आप जानते है? यह पक्षी दूध और पानी को अलग -अलग करने की क्षमता रखता है।
BJP Focus Vindhya Vote Bank: एमपी में एक बार फिर पार्टी को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विंध्य क्षेत्र का रुख कर रहे हैं। कुछ हफ्ते पहले से विंध्य क्षेत्र की हवा कुछ और रुक चल रही थी. जिसको अब कंट्रोल में लाने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान विंध्य क्षेत्र के आदिवासी वोटर्स को रिझाने के लिए तेंदूपत्ता संग्राहकओं को सैंडल. साड़ी. जूते. पानी की बोतल एवं छाता बांटने की शुरुआत विंध्य से करने जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश में कुल 15.24 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 26 जुलाई को ऊर्जांचल क्षेत्र सिंगरौली के देवसर में इस योजना का श्रीगणेश करेंगे. जिसके बाद 15 अगस्त तक लगभग अलग-अलग जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन आयोजित करके साड़ी सैंडल जूते तथा पानी की बोतल एवं छाता का भी वितरण करेंगे. सिंगरौली में प्रदेश के सर्वाधिक 1.70 लाख तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार रहते हैं जिसके वजह से कार्यक्रम के लिए सबसे पहले सिंगरौली को चयनित किया गया है।.
अनामिका जैन अंबर ने ‘MP में का बा’ का दिया जबाव, बोली मामा मैजिक करत है। देखे
▪️वंदे भारत हुई दिल्ली के लिए रवाना, आग लगने की घटना के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष थे ट्रेन में मौजूद…
▪️यह विशालकाय जीव क्या है। देख के हो जाएंगे हैरान, 5 से 6 लोग भी पड़ गए कम
वर्ष 2018 के चुनाव में विंध्य क्षेत्र से कांग्रेस को साफ करने वाली भारतीय जनता पार्टी इस वर्ष थोड़ी सी समस्या में है। पिछले चुनाव की अगर बात करें तो विंध्य में 30 में से 24 सीट पर भारतीय जनता पार्टी को सफलता हाथ लगी थी. पर इस बार जनता में नाराजगी एवं पार्टी के भीतर अंतर्विरोध की खबरें बीच-बीच में उठती रहती हैं। भारतीय जनता पार्टी विंध्य क्षेत्र पर ध्यान कर रही है. विंध्य की राजधानी रीवा और शहडोल में पीएम मोदी के 2 मेगा इवेंट भाजपा आयोजित कर चुकी है। इसी कड़ी में गृह मंत्री अमित शाह आदिवासी कोल समाज के शबरी सम्मेलन में शिरकत कर चुके हैं।
सतना जिले की मैहर सीट से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी
बीजेपी पार्टी सवाल निशान बने भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी उन्होंने अपनी अलग पार्टी बनाने के साथ विंध्य की समस्त 30 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की। जिसका सीधा असर बीजेपी के वोटों पर पड़ सकता है जिसमें सतना. रीवा .सीधी .सिंगरौली. शहडोल .अनूपपुर एवं उमरिया जिले में भाजपा के कब्जे वाली सीटों पर नारायण त्रिपाठी के पार्टी से नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता, जिस को ध्यान में रखकर बीजेपी यहां फोकस कर रही है।
सीधी पेशाब कांड से ना खुश लोग
सीधी पेशाब कांड पूरे देश में चर्चा का विषय बना रहा सीधी पेशाब कांड को लेकर विपक्ष ने लगातार शिवराज सरकार पर हमला किया। आदिवासी समाज को लेकर कई तरह के सवाल सरकार पर खड़े कर दिए। यहां तक कि आदिवासी समाज के नेता ने भी इस्तीफा दे दिया। सीधी पेशाब कांड मामला पूरे प्रदेश और देश में चर्चा का विषय बना रहा। किसी तरह भारतीय जनता पार्टी ने यह डैमेज कंट्रोल किया,