भारत इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल में: साई सुदर्शन और अभिषेक के अर्धशतकों से नेपाल को 9 विकेट से हार थम्हाई।
भारत इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल में: साई सुदर्शन और अभिषेक के अर्धशतकों से नेपाल को 9 विकेट से हार थम्हाई।
भारतीय टीम ने नेपाल को 9 विकेट से हारने के साथ ही इमर्जिंग एशिया कप सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने में सफल हुई है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया-ए की यह लगातार दूसरी जीत है। इस जीत के बाद भारतीय टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेलेगी।
अभिषेक शर्मा और साई सुदर्शन ने शानदार अर्धसतकिय परी से इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया.
लंबो में नेपाल में सोमवार को टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया बल्लेबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने 39.2 ओवर के गेम में महज 167 रन ही बना पाए. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 22.01over के खेल में एक विकेट के नुकसान पर 168 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया.
भारतीय ओपनर्स ने अर्धशतक लगाया
168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी. अभिषेक शर्मा और शाही सुदर्शन ने शानदार अरशद की पारी खेली. सुदर्शन ने 58 रन और अभिषेक ने 87 रन का योगदान दिया। दोनों के बीच 114 गेंदों पर 139 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
अभिषेक के आउट होने के बाद खेलने आए ध्रुव जुरेल ने 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. नेपाल के लिए एकमात्र विकेट रोहित पौडेल को मिला।
रोहित पौडिल का अर्धशतक
रोहित पौडिल नेपाल के कप्तान ने शानदार अर्धसतकिय पारी खेली. वह 65 रन बनाकर आउट हुए. गुलसन ने 38 रन बनाये. 7 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी पहुंचने में नाकाम रहे.
संधू ने 4, हेंगरगेकर ने 3 विकेट लिए
भारत के लिए निशांत सिंधु ने 4 और राजवर्धन हेंग्रेकर ने 3 विकेट लिए. हर्षित राणा ने 2 और मानव सुथा ने 1-1 विकेट लिया।