Train Accident: नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा
Train Accident: नरसिंहपुर-करेली के बीच पटरी से उतरा मालगाड़ी का डिब्बा
जबलपुर के नरसिंहपुर – करेली के मध्य एक मालगाड़ी का डिब्बा शनिवार की रात पटरी से उतर गया। जिससे यातायात प्रभावित हो गया. लेकिन रेलवे ने सुबह डाउनलाइन से रेल यातायात चालू कर दिया। लाइन यातायात प्रभावित रहने के कारण अभी 4 रेलगाड़ियां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। साथ ही जबलपुर से रानी कमलापति जाने वाली जनशताब्दी और जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को रविवार 2 घंटे रीशेड्यूल किया गया जहां पटरी से उतरकर पलटी गाड़ी के डिब्बे को अलग कर दिया गया,
जबलपुर से इटारसी की तरफ जा रही मालगाड़ी के गार्ड का डिब्बा नरसिंहपुर एवं करेली रेलवे स्टेशन के बीच पटरी से उतर गया जहां मेन लाइन पर जाकर गिर गया घटना रात के करीब 12:00 बजे के बीच हुई है। इस हादसे की वजह से जबलपुर आने वाली ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया। जबलपुर स्टेशन पर दुर्घटना की जानकारी लगते ही करीब आला अधिकारी जबलपुर केयर रेल कंट्रोल रूम पहुंच गए ।जहा जबलपुर से घटना स्थित 30 मिनट बाद राहत रिलीफ ट्रेन एवं पटरी सुधारने वाले कर्मचारियों को दुर्घटना स्थल पर रवाना किया गया,
जबलपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारी डायरेक्टर मृत्युंजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जबलपुर से इटारसी की ओर जा रही एक मालगाड़ी का गार्ड का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसके वजह से रेल यातायात अवरुद्ध हो गई जबलपुर स्टेशन पर यात्रियों ने बताया कि। जैसे ही पटरी क्लियर हो जाएगी जबलपुर से ट्रेनों को नरसिंहपुर इटारसी की तरफ रवाना किया जाएगा ,हालांकि इस घटना में किसी भी जानमाल को किसी भी तरह का खतरा नहीं हुआ है यह घटना कलपिक टूटने से हुआ है।