लाइफ स्टाइल

Benefits of milk and turmeric: दूध और हल्दी के चमत्कारी फायदे देख आज से ही शुरू कर देंगे सेवन 

Benefits of milk  turmeric: दूध हल्दी के चमत्कारी फायदे देख आज से ही शुरू कर देंगे सेवन 

घर में बड़े ही आसानी से उपलब्ध होने वाले दूध हल्दी को हल्के में मत लीजिए यह इतना फायदेमंद है की छोटी-मोटी बीमारियों को जड़ से ही खत्म कर सकता है। दूध और हल्दी आपके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसका सेवन अन्य देश के लोग भी करते है। भारत में से आयुर्वेदिक से जोड़कर देखा जाता है, नियमित रूप से हल्दी दूध का सेवन कर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। दालचीनी शहद अदरक इसे और भी गुणकारी बनाते हैं। हल्दी दूध को गोल्डन मिल्क (golden milk) भी कहा जाता है। इसे ड्रिंक के इतने चमत्कारी फायदे हैं कि से विदेशी मुल्कों में ड्रिंक के तौर पर लोग पीते हैं। यह जॉइंट पैन, हड्डियों के दर्द,अर्थराइटिस जैसी बीमारियों से राहत दिलाता है। इसमें पाए जाने वाले अन्य गुण दिल की बीमारियों के लिए भी फायदेमंद साबित होते है। इसमें मौजूद अदरक और दालचीनी ब्लड प्रेशर कंट्रोल के लिए भी मददगार साबित होती है,

MP Desi Jugaad: मध्यप्रदेश के इस व्यक्ति ने रच दिया इतिहास मोटरसाइकिल में लगा दिया हाइड्रोलिक मशीन, मशीन की कीमत इतनी

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button