क्राइम ख़बरसिंगरौली

SINGRAULI NEWS: सिंगरौली में BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी को पिस्टल से मारी गोली!

SINGRAULI NEWS: सिंगरौली में BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी को पिस्टल से मारी गोली!

सिंगरौली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां सिंगरौली में बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वॉइस ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया पीड़ित की शिकायत पर मोरवा थाने की पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है सिंगरौली जिले के मोरवा इलाके में गुरुवार की शाम 6:00 बजे बीजेपी विधायक के बेटे ने फायरिंग कर दी बोली सूर्य प्रकाश खैरवार उम्र 34 वर्ष के हाथ में लगी है विधायक के बेटे का उसके भाई से विवाद हुआ था विवाद में प्रकाश बीच-बचाव करने लगा तभी बीजेपी विधायक के बेटे ने फायरिंग कर दी जिससे गोली सूर्य प्रकाश के हाथ में जा लगी।

इन्हे भी पढ़ें……..

https://vindhyariyasat.com/?p=19019
SIDHI NEWS: सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना!

बाजार जा रहा था पीड़ित 

पीड़ित सूर्य प्रकाश ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह घर का कुछ सामान लाने बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ मार्केट जा रहा था उसके साथ लालचंद खैरवार और कैरू खरवार भी थे रास्ते में बूढ़ी माई मंदिर के पास मेरे भाई आदित्य खैरवार और राहुल से दीपक पनिका विवाद चल रहा था यह देखकर मैंने बाइक खरीद और बीच बचाव करने लगा नजदीक खड़ी कार में बैठे विवेकानंद वैश्य ने मुझ पर गोली चला दी जिससे गोली मेरे हाथ में लगी।

पहले भी की वारदात पुलिस नहीं की कार्यवाही 

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल ने इस घटना के बाद आरोप लगाया कि 10 साल में विवेकानंद वैश्य कई वारदात कर चुका है बीजेपी नेता का बेटा होने की वजह से उस पर कोई भी कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की जा रही है इस घटना के बाद काफी देर बाद पुलिस ने एफ आई आर दर्ज की गई थी।

इसे भी पढ़ें……. 

https://vindhyariyasat.com/?p=19010
REWA NEWS: रीवा एसपी विवेक सिंह ने इन युवाओं को किया सम्मानित जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह!

विधायक के बेटे की कार का कांच तोड़ा 

इस घटना के दौरान गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए उन्होंने विधायक के बेटे की कार का कांच फोड़ दिया आरोपी विवेकानंद मौके से कार लेकर फरार हो गया सिंगरौली एसडीओपी राजीव पाठक का कहना है कि देर रात हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपी की तलाश लगातार जारी है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button