Mauganj

Mauganj Accident News: नवीन जिला मऊगंज में लोगों की मानवता जगी, पर सिस्टम रोकता है। 

Mauganj Accident News: नवीन जिला मऊगंज में लोगों की मानवता जगी, पर सिस्टम रोकता है।

मऊगंज मुदरिया मोड समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक साथ 5 मवेशियों को ठोकर मार दी जिसमें से घटनास्थल पर 3 मवेशी बुरी तरह घायल हो गए एक मवेशी की मौत हो गई तथा दूसरे मवेशी को ट्रक अपने साथ घसीटते कई किलोमीटर तक ले गया, स्थानीय लोगों ने ट्रक का पीछा किया परंतु ट्रक भाग निकला। यह हादसा 5 अगस्त के आसपास हुआ था। परंतु घायल मवेशी दर्द और चोट में बिलखते रहे. जिसमें 2 गाय भी शामिल हैं। रास्ते से गुजर रहे मीडिया रिपोर्टर्स की नजर पड़ी। तभी डॉक्टर आए तीनों घायल मवेशियों को प्राथमिक उपचार दिया, खबर प्रकाशित तक तीनों मवेशी जीवित थे। हनुमना से लेकर देवतालाब तक दर्जन भर मवेशियों का शव सड़को पर, वही मझौली समीप एक भैंस से बाइक सवार भिड़ा,  

लोगों की जगी मानवता 

नवीन जिला मऊगंज में इन दिनों आवारा मवेशियों का भरमार है। जहां बायपास गौशाला बना हुआ है। सड़कों पर यह मवेशी तेज रफ्तार वाहनों का शिकार हो रहे, तथा छोटे वाहनों को खतरा बना रहे, मऊगंज मुदरिया मोड़ पर 5 अगस्त को एक बड़े वाहन ट्रक ने 5 पशुओं को एक साथ ठोकर मार दी, जिसमे 3 गंभीर रूप से घायल हो गए, 1 की मौत हो गई तथा 1 ट्रक के साथ घसीटता हुआ चला गया। तब से लेकर आज तक मवेशी घायल अवस्था में सड़को पर पड़े रहे, रास्ते से गुजर रहे मीडिया रिपोर्टर्स की नजर पड़ी उन्होंने लोगों से जाना , तभी सफर कर रहे पशु चिकित्सक आए और तत्काल उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, तथा स्थानीय लोगों ने मदद भी की, 

सिस्टम रोकता है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं जिसमें कई मवेशी की मौत हो जाती है हम लोग करें भी तो क्या करें, पशु एबुलेंस को कॉल करते है तो व्यस्त बताता है। उन्होंने बताया कि इस सड़क से कई बड़े नेता मंत्री हर दिन गुजरते होंगे सभी की नजरे पढ़ती होगी। पर यहां किसी का कोई ध्यान नहीं रहता। लोगों ने बताया कि पशु चिकित्सक एंबुलेंस आती है। तो पर पशु के लिए चार्ज मांगती है यहां 3 पशु घायल हैं। तीनों का चार्ज देना पड़ेगा ऐसे में जिसके पास पैसे नहीं है तो वह व्यक्ति कैसे मदद के लिए आगे आ पाएगा,

IMG 20230808 WA0014
REWA NEWS: रीवा जिले के हनुमना में 2 सगी बहनों के साथ गैंगरेप आरोपियों ने किया वीडियो वायरल!

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button