Mauganj

The name of Mauganj district is being established, मऊगंज जिला का नाम हो रहा स्थापित

The name of Mauganj district is being established, मऊगंज जिला का नाम हो रहा स्थापित 

4 मार्च को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मऊगंज एकदिवसीय आगमन हुआ था। जहां उन्होंने मध्य प्रदेश का 53 वा जिला के रूप में मऊगंज जिला की घोषणा की थी, उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहरा कर मऊगंज को जिला मान लिया जाएगा, जिसके बाद रीवा प्रशासन एवं प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक आयोजन करते हुऐ निर्देश दिया गया था की विद्यालय एवं अन्य जगहों में जिला मऊगंज लिखा जाए, जिसके बाद धीरे -धीरे जिला रीवा की जगह, जिला मऊगंज लिखा जा रहा है,  

मऊगंज जिला की घोषणा 15 अगस्त के पहले पूरे प्रदेश में चल रही है 15 अगस्त का वह ऐतिहासिक दिन जब मध्य प्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज को मान लिया जाएगा, हालाकि मऊगंज जिला के रूप में स्थापित हो भी गया है। अब जल्द से जल्द पूर्णरूपेण जिला बनाने की तैयारी की जा रही है, मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की सराहना भी पूरे क्षेत्र में की जा रही है, 

मऊगंज जिला से क्षेत्र में खुशी 

मऊगंज जिला घोषणा के बाद इस पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है। अब जैसे-जैसे 15 अगस्त की तारीख नजदीक आ रही है वैसे – वैसे मऊगंज जिला की खुशी भी शामिल हो रही है। पूरे क्षेत्र में लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. 15 अगस्त के दिन मऊगंज में परेड भी की जा रही है। करीब एक हफ्ते बाद क्षेत्र के लोगों की खुशी दुगनी हो जाएगी, 

सोशल मीडिया पर मऊगंज जिला 

मऊगंज के सोशल मीडिया पर मऊगंज जिला ट्रेंड कर रहा है अंदाजा लगाया जा रहा है कि 15 अगस्त के पहले पहले पूरे सोशल मीडिया पर मऊगंज जिला की पोस्ट वायरल की जा सकती है, #zilaMauganj जिला के लिए लोग अत्यधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button