स्पोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके सिर में बॉल लगने की वजह से हुई थी मौत 

भारतीय क्रिकेट टीम का एक ऐसा खिलाड़ी जिसके सिर में बॉल लगने की वजह से हुई थी मौत 

इंडियन क्रिकेट टीम के इतिहास में कई बड़े खिलाड़ी आए। और काफी समय तक अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज किया ऐसा ही एक खिलाड़ी आया जिसने क्रिकेट के जगत में स्टाइल दिया, क्रिकेट के मैदान में इस खिलाड़ी के चर्चे हुआ करते थे स्टाइलिश इतना की बॉलीवुड के स्टार इसके आगे फेल नजर आते थे. दुनिया इस खिलाड़ी को रमन लांबा (Raman lamba) के नाम से जानती है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी 23 फरवरी के दिन  सिर में बाल लगने की वजह से मौत हुई थी। 

क्रिकेटर रमन लांबा का नाम भले ही दुनिया के बड़े क्रिकेटरों में शामिल ना हो पर उनका जलवा हमेशा से कायम रहा है, इस होनहार खिलाड़ी की काफी दर्दनाक मौत हुई क्यों. लीग में जब वह बांग्लादेश में मैच खेल रहे थे तब गेद उनके सीधे सिर में आकर लग गई थी, कुछ दिन तक कोमा में रहने के बाद 23 फरवरी को उनका निधन हो गया

ऐसे हुई थी रमन लाम्बा की मौत?

वह साल था 1998 जब रमन लांबा बांग्लादेश में खेलने के लिए जा रहे थे ढाका प्रीमीयर लीग के एक मुकाबले के दौरान 20 फरवरी को मैच शुरू हुआ स्पिनर सैफुल्लाह खान ने बोलिंग की, कप्तान के कहने पर रमन लांबा फॉरवर्ड शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करने आ गए, जब इस दिशा में कोई फील्ड फील्डिंग करता है तो हेलमेट और गार्ड लगाकर फील्डिंग करता है। पर रमन लांबा ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, क्योंकि ओवर समाप्त होने से पहले अभी भी 3 गेंद बची हुई थी, अगली ही गेंद को बैट्समैन ने पुल शॉट खेलना चाहा पर पुल ना होकर वह गेद रमन लांबा के सिर में लग गई लांबा चीखते हुए जमीन पर गिर गए और उनके मुंह से शब्द निकला “मैं तो मर गया यार” ये क्या हुआ 

घायल खिलाड़ी रमन लांबा को तत्काल अस्पताल ले जाया गया उनके लिए स्पेशल दिल्ली से टीम बुलाई गई, लेकिन रमन लांबा तब तक कोमा में जा चुके थे आखिरकार 23 फरवरी 1998 में उनका निधन हो गया

रमन लांबा की पारियां

भारतीय क्रिकेट टीम का होनहार खिलाड़ी रमन लांबा काफी कब मैच खेले हुए थे उन्होंने लगभग 4 टेस्ट मैच खेले जिनमें से सिर्फ 102 रन ही बनाए. जबकि 32 वनडे मुकाबले में सिर्फ 783 रन बनाए थे घरेलू क्रिकेट की चर्चा करें तो उनका रिकॉर्ड काफी शानदार था। रमन लांबा ने लगभग 53 से ज्यादा औसत से  रन बनाए थे

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button