टेक न्यूज

Richest Person: कौन है ये कलयुग का धन “कुबेर” इस राजा के पास है सबसे अधिक संपत्ति!

Richest Person: कौन है ये कलयुग का धन “कुबेर” इस राजा के पास है सबसे अधिक संपत्ति! 

धन के राजा कुबेर के बारे में आपने जरूर सुना होगा लेकिन कलयुग में भी एक ऐसा राजा है जिसके पास कुबेर से कम दौलत नहीं है हम आज एक ऐसे राजा के बारे में आपको बताने वाले हैं जिनको लोग कलयुग का कुबेर राजा भी कहते हैं उसका नाम किंग महा वजिरालोंगकोर्न आपको दादी ने थाईलैंड के किंग रामा X के नाम से जाना जाता है थाईलैंड के राजा बनने के बाद यह दुनिया के सबसे अमीर राजा की लिस्ट में शुमार हुए थे इनके पास हीरे और रत्नों का भी शानदार कलेक्शन देखने को मिलता है राजा के पास हजारों एकड़ की जमीन है जिस पर ज्यादातर कंपनियां बनी हुई है इसके अलावा भी हीरे जवाहरात जैसे अनेकों रन इस राजा के खजाने में भरे हुए हैं एक रिपोर्ट के अनुसार थाईलैंड के शाही परिवार की संपत्ति $40 बिलियन यानी 3.2 लाख करोड़ से ज्यादा होने का अनुमान है।

इसे भी पढ़ें क्लिक……

Seekho kamao Yojana: मुख्यमंत्री सीखो कमायो योजना में ऐसे करें आवेदन

इनके पास है इतनी जमीन

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाईलैंड के राजा महा वजीरालॉन्गकोर्न के पास 16,210 एकड़ की जमीन है उनकी यह संपत्ति देश भर में फैली हुई है किंग राम एक के पास थाईलैंड में 6560 हैकटेयर भूमि का स्वामित्व है जिसमें देश भर में 40000 किराए के अनुबंध है राजधानी बैंकॉक में 17000 कॉन्ट्रैक्ट शामिल है अगर सरल भाषा में बात करें तो आप यूं समझ ले कि पूरे थाईलैंड में उनकी ही जमीन पूरा थाईलैंड इनकी ही जमीन में बसा हुआ है थाईलैंड की इस राजा के पास सोने चांदी से जुड़े हुए मुकुट 545.67 कैरेट का भूरा गोल्डन जुबली हीरा भी है जो दुनिया का सबसे महंगा और बड़ा हीरा है जिसकी कीमत लगभग 98 करोड रुपए तक अनुमान लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें क्लिक…..

BJP नेता को सड़क पर तीन बदमाशों ने धड़ाधड़ मारी गोली, हत्या का लाइव वीडियो 

हेलीकॉप्टर और विमान भी हैं शामिल

फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार थाईलैंड के राजा के पास 21 हेलीकॉप्टर समेत 38 एयर क्राफ्ट मौजूद हैं इसमें बोइंग और बस विमान और सुखोई सुपरहिट शामिल है एयरक्राफ्ट के फ्यूल और मेंटेनेंस का सालाना 524 करोड़ का खर्चा आता है वही थाईलैंड की स्क्रीन के पास कारों का एक बड़ा काफिला मौजूद है जिसमें मर्सिडीज लिमोसीन 300 से ज्यादा महंगी कारें शामिल है वही थाईलैंड की इस राजा के पास शाही महल ग्रैंड पैलेस है 23,51,000 स्क्वायर फीट में फैला है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button