आटो मोबाइलदेसी जुगाडनेशनल हेडलाइंस

B-Tech के छात्र ने बनाया एक पहिया वाली KTM बाइक, सिर्फ ₹1 में चलेगी 40 किलोमीटर, देखे गजब का आविष्कार

B-Tech के छात्र ने बनाया एक पहिया वाली KTM बाइक, सिर्फ ₹1 में चलेगी 40 किलोमीटर, देखे गजब का आविष्कार 

Desi jugaad One Wheel Bike: गुजरात के सूरत में एक युवक के द्वारा वन व्हील मोटरसाइकिल बनाया गया. यानी की एक पहिए वाली मोटरसाइकिल, यह बाइक बिना ईधन के चलती है। मतलब इस बाइक में पेट्रोल और डीजल की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह बाइक बैट्री से चलती है। जिसमे ₹1 के खर्चे में 40 किलोमीटर तक बाइक सड़कों पर दौड़ सकती है। युवक के द्वारा यह गजब का आविष्कार किया गया। युवक ने अपने दिए इंटरव्यू में बताया कि वह B -tech का छात्र है। और उसने सोच समझ कर ये आविष्कार किया है। युवक ने बताया कि वह जुगाड़ कर के यह बाइक बनाया है। जो एक पहिए में भी स्टार्ट होने के बाद बराबर संतुलन बनाकर चलती है।B-Tech के छात्र ने बनाई वन व्हील KTM बाइक

गुजरात के सूरत में रहने वाले B – Tech के छात्र ने। वन व्हील बाइक बनाई जो ₹1 के खर्चे में 40 किलोमीटर तक चलती है युवक ने बताया कि बाइक स्टार्ट होने के बाद ऑटोमेटिक संतुलन बना लेती है। युवक ने जानकारी दी कि अक्सर हम टू व्हीलर .थ्री व्हीलर .फोर व्हीलर के बारे में जानते है। पर मैने सोचा क्यों ना वन व्हील बाइक बनाया जाए. युवक ने बताया कि इस बाइक को बनाने में हमने पूरा कॉन्सेप्ट सोच समझकर इंतजाम किया था। और इस बाइक को हर एक व्यक्ति सड़कों पर चला सकता है। 

युवक ने दी बाइक की पूरी जानकारी 

इस वन व्हील बाइक की जानकारी देते हुए युवक ने बताया की मुझे ऐसी बाइक बनाने का बहुत शौक था। दोस्तो के साथ मैने ये बाइक बनाई। जो पेट्रोल डीजल के बिना चलती है। इसमें हमने बैट्री और मोटर लगाया है। बाइक अपना संतुलन ना खाए जिसके लिए हमने पूरा वजन सेंटर में रखा है। इस बाइक को हर कोई आसानी से चला सकता है, युवक ने बताया की इस बाइक को बनाने में हमे जुगाड़ का सहारा लेना पड़ा, जब बाइक बनकर तैयार हुई तो हमने इसका नाम KTM रख दिया,

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button