सीधी

Sidhi News सीधी कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकान, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण, दिए कार्यवाही के निर्देश 

खाद्यान्न वितरण में अनियमितता पर विक्रेता पटेहरा सोनतीर के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश

Sidhi News सीधी कलेक्टर ने किया उचित मूल्य दुकान, आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण, दिए कार्यवाही के निर्देश 

कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा विकासखंड सिहावल के ग्राम पंचायतों पटेहरा कोठार, अमरपुर तथा पटेहरा सोनतीर का भ्रमण कर योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर ने शासकीय उचित मूल्य दुकान, आंगनवाड़ी केंद्रों, विद्यालयों तथा ग्रामपंचायत कार्यालयों का निरीक्षण अवलोकन किया।

माह जुलाई में मात्र 30 प्रतिशत खाद्यान्न वितरण होने पर कलेक्टर ने विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान पटेहरा सोनतीर के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जिले की ऐसी शासकीय उचित मूल्य दुकानें जहाँ माह जुलाई के खाद्यान्न वितरण 70 प्रतिशत से कम है उन सभी की विस्तृत जांच कर अनियमितता पाए जाने पर विक्रेताओं के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230812 095751
MP Politics News: कमलनाथ के इस ट्वीट पर बीजेपी खेमे में मची खलबली, कमलनाथ ने बीजेपी पर किया पलटवार
IMG 20230811 WA0026
महिला ने पति की बुराई, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा तुम भी कम नहीं हो.. मुन्ना तुम्हारे पीछे पड़ा.. पति पत्नी दोनो की खोली पोल

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत कार्यालय पटेहरा कोठार के निर्धारित समय पर संचालित नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देशित किया है कि इसकी जिम्मेदारी तय कर समय से संचालित कराना सुनिश्चित करें अन्यथा दोषी अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सैटेलाइट शाला नवानगर पटेहरा कोठार, आगनवाड़ी केन्द्र पटेहरा कोठार नं.-2 एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पटेहरा सोनतीर का भी निरीक्षण किया। कार्यालयों में निरीक्षण पंजी संधारित होना नहीं पाया गया। कलेक्टर ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए संबंधित सुपरवाइजरी अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश हैं। कलेक्टर ने कहा कि सभी कार्यालयों में निरीक्षण पंजी अनिवार्य रूप से संधारित की जाए यह सभी विभाग प्रमुख सुनिश्चित करेंगे।

FB IMG 1691815363374

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण कर लाड़ली बहना सेना के गठन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने जिले के सभी ग्रामों तथा नगरीय क्षेत्र में गठित लाड़ली बहना सेना को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लाड़ली बहना सेना की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

भ्रमण के दौरान उपखण्ड अधिकारी सिहावल एस पी मिश्रा, तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, डीपीएम आजीविका मिशन पुष्पेंद्र सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button