Mauganj

Mauganj News: ज़िला मऊगंज के विभागी पदों को मिली मंजूरी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर करेंगे पदभार 

Mauganj News: ज़िला मऊगंज के विभागी पदों को मिली मंजूरी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर करेंगे पदभार

सीएम शिवराज की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक समत्व भवन में आयोजित की गई। इस बैठक में नवीन जिला मऊगंज को मंजूरी दी गई नवगठित जिले मऊगंज में हनुमना और नईगढ़ी तहसीलों को सम्मिलित किया गया है। जिसके बाद रीवा जिले में सिर्फ 9 तहसीलें शेष रहेंगी। 15 अगस्त को जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। नवीन जिला मऊगंज में विभागों के पदों को मंजूरी दे दी गई है, जल्द ही पूरा विभाग जिला मुख्यालय में पदभार ग्रहण करेगा, जिसको लेकर कुछ ही घंटो बाद स्थांतरण लिस्ट जारी की जायेगी, 

ख़बर अभी बाकी है,,,

20230812 095751
MP Politics News: कमलनाथ के इस ट्वीट पर बीजेपी खेमे में मची खलबली, कमलनाथ ने बीजेपी पर किया पलटवार
IMG 20230812 WA0045
Petrol Diesel: रीवा सीधी सतना सिंगरौली में जारी हुआ पेट्रोल डीजल का ताजा रेट यहां हुआ मंहगा!
IMG 20230811 WA0026
महिला ने पति की बुराई, धीरेंद्र शास्त्री ने कहा तुम भी कम नहीं हो.. मुन्ना तुम्हारे पीछे पड़ा.. पति पत्नी दोनो की खोली पोल

विभागों और उनके पद

इस बैठक में नवीन जिला मऊगंज के लिए कलेक्टर के पद, अपर कलेक्टर के एक पद तथा संयुक्त कलेक्टर एवं डिप्टी कलेक्टर के 5 पदों की मंजूरी दी गई, इस बैठक में प्रतिनियुक्ति अथवा संविदा के आधार पर सहायक लेखा अधिकारी के पद को भी मंजूरी दे दी गई है। बैठक में अधीक्षक के एक पद सहायक अधीक्षक के एक, एवं एडिटर के एक पद, निजी सहायक के एक पद, स्टेनोग्राफर के एक पद, सहायक ग्रेड के 13 पद, सहायक ग्रेड 3 के 25 पदों, स्टेनो टाइपिस्ट के तीन पद,  कंप्यूटर ऑपरेटर के तीन पद, वाहन चालक के 6 पद, जमादार के एक पद तथा भृत्य 31 पदों को मंजूरी दी गई है

आपको बता दे सीएम शिवराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के पात्र किसानों को ₹6000 प्रति वर्ष देने की भी मंजूरी दी गई.  इस बैठक में ग्राम पंचायत सचिवों के साथ में वेतन का लाभ देने का भी फैसला लिया गया

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button