Mauganj

Mauganj News: आज से लिखने लगे ‘मऊगंज जिला ‘ जारी हुई अधिसूचना

Mauganj News: आज से लिखने लगे ‘मऊगंज जिला ‘ जारी हुई अधिसूचना

रीवा जिले से अलग हुआ मऊगंज अब बन गया 53वा जिला मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जारी हुई अधिसूचना बता दे कि रीवा जिले की तीन प्रमुख तहसीलें मऊगंज हनुमना एवं नईगढ़ी की समाविष्ट कर नवीन जिले का गठन हो गया है। जिले का मुख्यालय मऊगंज होगा, मऊगंज जिले की जनसंख्या 6 लाख 16 हजार 645 है। जिसके छह लाख मतदाता होंगे। रीवा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि नईगढ़ी तहसील के 382 गांव एवं मऊगंज तहसील के 341 और हनुमना और देवतालाब तहसील को जोड़कर नया जिला बनाया जाएगा,

ख़बर अभी बाकी है,,,

20230813 115414
MP NEWS: CM शिवराज ने चुनावी साल में खेला सियासी दांव कर दी यह बड़ी घोषणा मिलेगा ये लाभ

 

IMG 20230813 WA0006
Viral video: 65 वर्षीय बुजुर्ग ने चलती बाइक पर दिखाया करतब, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
20230813 144544
Gadar 2 Movie: गदर 2 फिल्म को लेकर मचा तहलका, रीवा में 3 युवतियों में फिल्म को लेकर क्रेज, सिनेमाहाल में नाचने लगे लोग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच से कागजों लहराते हुए कहे थे कि मैं नक्शा भी लेकर आया हूं। और पूरी तैयारी कर लिया हूं. जैसे एग्जाम से पहले तैयारी करते हैं वैसे ही मैंने पूरी तैयारी कर ली है आज से  जिले की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी 15 अगस्त को यहां जिला मुख्यालय में झंडा फहराया जाएगा, आपको बता दें रीवा जिले में 9 तहसीलें जवा ,हुजूर नगर ,रायपुर कर्चुलियान ,सिरमोर , गूढ़ ,सेमरिया, त्योथर तथा मनगंवा शेष रहेगी,

mpbreaking33302148

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button