मध्य प्रदेशवायरल

सोनिया मीणा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से मिली थी फटकार, फिर हुआ ऐसा की जीत गई केस 

सोनिया मीणा को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट से मिली थी फटकार, फिर हुआ ऐसा की जीत गई केस 

मध्यप्रदेश में चर्चा में बनी रही IAS सोनिया मीणा का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के द्वारा सोनिया मीणा को कई बार बुलाया गया पर वह किन्ही कार्यों में व्यस्त रहने के कारण कोर्ट में नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद जज के द्वारा उन्हें ना आने की फटकार सुनाई गई, भूखनन एवं भू माफिया की कमर तोड़ने वाली सोनिया की कहानी तब सामने आई जब उन्हें मध्य प्रदेश के 53वा जिला मऊगंज की कलेक्टर बनाई गई, जिसके बाद उनका आदेश निरस्त कर दिया गया। इसके बाद उनका 9 महीने पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जब वह किसी केस के सिलसिले में कोर्ट में नहीं पहुंच पा रही थी तब जज साहब ने कलेक्टर सोनिया मीणा को आदेश न मानने पर फटकार सुनाई थी। 

विडियो नीचे है,,,

20230816 165813
MP NEWS: सीखो कमाओ योजना की हुई शुरुआत  मध्यप्रदेश के युवाओं को मिलेंगे हर माह ₹10000!
20230816 151023
MP Election 2023: MP चुनाव को लेकर PM मोदी-अमित शाह की मौजूदगी में जरूरी बैठक, पार्टी ले सकती है ये ‘अलग अलग ‘ फैसला

कलेक्टर को मिली थी फटकार 

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के द्वारा एक केस के मामले में कलेक्टर सोनिया मीणा को कई बार नोटिस दिया गया जिसके बाद भी वह अन्य कार्यों में व्यस्त होने के कारण कोर्ट में पेश नहीं हो पा रही थी। तब कोर्ट ने उन्हें आदेशित किया जिसके बाद वह कोर्ट में पहुंची जिसके बाद जज साहब ने कोर्ट में बुलाने पर भी ना आने पर फटकार दी, हालांकि सोनिया मीणा किस कार्य से नहीं आ पा रही थी उन्होंने बताया जिसके बाद उनके खिलाफ नोटिस नहीं दिया गया। 

जमीन को लेकर केस में मिली जीत 

दरअसल ,पूर्व कलेक्टर के द्वारा कुछ ऐसे अधूरे कार्य छोड़ दिए गए थे जिन्हें पूरा करने की जिम्मेदारी आईएस सोनिया मीणा के ऊपर दी गई थी उन्होंने उस केस की जांच फिर से शुरू की केस में गड़बड़ी पाई गई, इसके बाद हाईकोर्ट का आदेश आया कि वह कोर्ट में आकर केस को स्पष्ट करें। तब सोनिया मीणा ने बताया कि पूर्व कलेक्टर के द्वारा अधूरे कार्य किए गए थे तथा जनपद सीईओ की लापरवाही की गई थी। जिसके कारण हमने इस मामले को संज्ञान में लिया। तथा एक बार फिर से जांच शुरू कर दी तब पाया गया कि यह मामला कुछ अलग सा था। इसके बाद कोर्ट में मामले की सुनवाई की गई जिसमें कलेक्टर को अपने अनुसार कार्य करने की छूट दी गई तथा उन्हें इस केस में जीत मिली,

मऊगंज कलेक्टर भी बनी थी सोनिया मीणा

मध्य प्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज की 4 घंटे की कलेक्टर बनी थी सोनिया मीणा जिसके बाद उनके आदेश को निरस्त कर दिया गया तथा उनकी जगह अजय श्रीवास्तव को मऊगंज का कलेक्टर बनाया गया। सोनिया मीणा प्रदेश में चर्चा में आ गई तथा उनकी कहानियां भी लोगों को पसंद आने लगी उनके कार्य शैली को देख लोगों का रुझान बढ़ गया,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button