रीवा

REWA NEWS: चार चोरों से अकेले लड़ी रीवा की मर्दानी “अलीशा” चंदन काट रहे चारों को खदेड़ा!

REWA NEWS: चार चोरों से अकेले लड़ी रीवा की मर्दानी “अलीशा” चंदन काट रहे चारों को खदेड़ा!

रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत AG कॉलेज तिराहा के पास एक मर्दानी ने अपनी बहादुरी से चार चोरों को खरीद दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुर लड़की ने बताया कि 15 16 अगस्त की आधी रात चार चोर चंदन का वृक्ष काट रहे थे कुल्हाड़ी चलने से कुछ काटने की आवाज आ रही थी जिसकी आवाज सुनकर नींद खुल गई मैंने बाहर जाकर देखा तो चोर हमारे बाघ मानने लगे चंदन का पेड़ काट रहे हैं तो मैंने सोचा अगर शोर मचाती है तो चोर सो सुनकर भाग जाएंगे ऐसे में अकेले ही लड़की ने हिम्मत दिखाई और अकेले ही चोरों को खदेड़ दिया तीन आरोपी मौके से फरार हो गए वहीं एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस को सूचना दी गई जानकारी के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जो चोर कमरे में था उसे लेकर चली गई और थाने में कर के साथ दिल्ली अनुसार कार्यवाही की गई लड़की की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है।

इसे भी पढ़ें क्लिक……

Seekho kamao Yojana: 60 हजार पदों में भर्ती इस दिन से मिलेगा युवाओं को हर माह ₹10,000!

इनके पिता भी हैं समाजसेवी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीशा वर्मा पुत्री अभय वर्मा 27 वर्ष निवासी एजी कॉलेज तिराहा के पास पुश्तैनी घर बना हुआ है पिता अभय वर्मा बड़े समाजसेवी है वह देश की राजधानी दिल्ली में अन्ना हजारे के साथ कई आंदोलन में हिस्सा ले चुके हैं आपको बता दें रीवा की बेटी अलीशा हायर एजुकेशन कर डेल कंपनी में जॉब करती है शहर चुराता मॉडल रोड से लगा उनका मकान है जहां पिछले कई सालों से चंदन के वृक्ष लगाए जाते हैं।

अकेले ही भिड़ी चोरों से अलीशा 

आपको बता दे रीवा की बहादुर बेटी अलीशा चोरों से बिल्कुल भी नहीं डरी वह चोरों से अकेले ही भिड़ गई अलीशा के माता-पिता ने पुलिस को बताया कि 15 अगस्त की देर रात चोर अभय वर्मा के घर आए और बगीचे में लगे पुराने चंदन के वृक्ष को कुल्हाड़ी से काटने लगे जिससे बेटी अलीशा की नींद खुल गई और उसने देखा कि कुछ लोग चंदन का पेड़ काट कर ले जा रहे हैं ऐसे में वह अकेले ही चोरों को खदेड़ दी माता रवि कला वर्मा और पिता अभय वर्मा भी मौके पर पहुंचे और तुरंत सिविल लाइन थाने को सूचना दी जिससे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button