मध्य प्रदेशराजनीतिरीवा

Rewa News: रीवा की इस विधानसभा सीट में पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा, किया था ऐलान 

Rewa News: रीवा की इस विधानसभा सीट में पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा, किया था ऐलान  

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब से कुछ ही महीने बचे हुऐ है. ऐसे में बीजेपी ने 39 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया, ये वह सीटे है। जहा बीजेपी कमजोर है, पर उससे पहले CPI (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) ने विधानसभा के लिए अपना उम्मीदवार 1 महीने पहले ही मैदान में उतारा है, उम्मीदवार का ऐलान CPI के उपाध्यक्ष हरिद्वार सिंह गुढ़ से अनशन मैन कामरेड लालमणि त्रिपाठी के रुप में की थी , उन्होंने ने कहा अपने उम्मीदवार के साथ पूरी पार्टी एक जुट रहेगी, गुढ़ से कोई मुकाबले में नहीं है। सब वादे के है। पर हमारा उम्मीदवार काम का है, 

पूरी खबर नीचे है,,,

20230819 110029
बीजेपी ने 7 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारियों का किया ऐलान. इनको मिली बड़ी जिम्मेदारी
20230819 074353
Mauganj Politics News: मऊगंज में 22 अगस्त को जिला बनने के बाद विशाल कार्यक्रम

रीवा की इस विधानसभा सीट से उम्मीवार ऐलान 

गुढ़ विधान सभा वर्तमान में बीजेपी के कंट्रोल मे है। पर वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी की चर्चा इस विधानसभा में बनी हुई है। जिला पंचायत का चुनाव उन्होंने पहली ही संघर्ष में निकाला जिससे पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुऐ संभव मदद का ऐलान किया है, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने गुढ़ विधान सभा उम्मीदवार के रूप में कामरेड लालमणि त्रिपाठी को चुना है। 

बीजेपी से पहले सीपीआई ने उम्मीदवार का किया ऐलान 

1 महीने पहले ही गुढ़ विधान सभा में सीपीआई ने अपना उम्मीदवार घोषित किया, जिसके बाद बीजेपी ने प्रदेश में 39 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया, ये वह सीटे है। जहा बीजेपी कमजोर है। जिसके बाद ऐसी संभावना जताई जा रही कि रीवा और मऊगंज समेत पूरे विंध्य सीटों पर जल्द से जल्द उम्मीदवारों का ऐलान करेगी, वही बीजेपी से पहले ही सीपीआई ने अपना उम्मीदवार घोषित किया,

कौन है? कामरेड लालमणि त्रिपाठी

रीवा के वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी CPI के गुढ़ विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवार चुने गए है। क्षेत्र में उनका काफी बोलबाला है। यहां कि बीजेपी और कांग्रेस को टक्कर देने के लिए सीपीआई ने संघर्षशील प्रत्यासी को चुना है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button