मध्य प्रदेश

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शिक्षकों को देने वाले हैं बड़ा तोहफा

स्कूली शिक्षा मंत्री परमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 वर्षों में स्कूल शिक्षा एवं जनजाति कार्य विभाग में शुरुआती एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 49 हजार 48 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए गए। 2021-22 में स्कूल शिक्षा में 14644 और जनजाति कार्य विभाग में 6335 शिक्षकों की नियुक्ति देकर 200979 शिक्षकों की नियुक्ति की गई

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शिक्षकों को देने वाले हैं बड़ा तोहफा 

भोपाल के भेल स्थित क्षेत्र CM राइस स्कूल शासकीय महात्मा गांधी उमावि में आज सोमवार को नवीन नियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम सुबह 11:00 बजे से शुरू किया जाएगा जिसमें 2023 -24 में नवीन नियुक्त 5 हजार 580 शिक्षको को सीएम शिवराज नियुक्ति पत्र देंगे। 

नव आयाम स्थापित करने के लिए उत्साह 

इसके साथ ही मुख्यमंत्री अध्यापन में उत्कृष्टता एवं शिक्षा में नव आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित करेंगे साथ ही कार्यक्रम में जनजाति कार्य विभाग के मंत्री मीना सिंह और स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहेंगे, 

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230821 WA0022
Viral Video: तरबूज से बास्केटबॉल खेलते नटखट बंदर का वीडियो हुआ वायरल लोग दे रहें फनी रिएक्शन!
20230821 073056
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से किसे चुनेंगे डायरेक्ट PM? सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा
IMG 20230821 WA0024
Sangeeta Nepal: एक और प्रेम कहानी ने की सरहद पार प्रेमी के लिए पति को छोड़ नेपाल से भारत आई महिला!

स्कूली शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि 3 वर्षों में स्कूल शिक्षा और जनजाति कार्य विभाग में प्राथमिक माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 49048 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके। जिसमें सत्र 2021-22 में स्कूल शिक्षा में 14 644 और जनजाति कार्य विभाग में 6335 शिक्षकों के नवीन नियुक्ति देकर कल 20 979 शिक्षकों की नियुक्ति की गई

इसके साथ ही 2022-23 में स्कूल शिक्षा में 11903 और जनजाति कार्य विभाग में 10586 शिक्षकों को नियुक्ति देकर राज्य में कुल 22489 शिक्षकों की नियुक्ति की गई।

2023 -24 में स्कूल शिक्षा में 5498 और जनजाति कार्यविभाग 82 शिक्षको को नियुक्ति देकर 5580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई जिसमें मौजूदा समय में 2023 24 प्राथमिक शिक्षकों के पद पर स्कूल शिक्षा विभाग में 15206 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button