मध्य प्रदेशराजनीति

MP Politics News: 450 रुपए के सिलेंडर देने की घोषणा पर प्रश्न, कमलनाथ बोले 400 रु का सिलेंडर 1100 रु पार क्यों किया?

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल खड़ा करते हुऐ कहा कि, 100 यूनिट तक बिजली पर ₹100 कि बिल आने की बात सीएम शिवराज ने अपने भाषण में कही है पर कांग्रेस ने ₹100 में 100 यूनिट बिजली 2018 में ही दी थी

MP Politics News: 450 रुपए के सिलेंडर देने की घोषणा पर प्रश्न, कमलनाथ बोले 400 रु का सिलेंडर 1100 रु पार क्यों किया?

चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए मध्य प्रदेश की बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। जिसमें सावन के महीने में बहनों को 450 रुपए की गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया, वही सीएम की घोषणा पर सियासत छिड़ गई है, पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी के कमलनाथ ने शिवराज पर क्रूर और झूठ बोलने का आरोप लगाया। कमलनाथ ने कहा कि 30 अगस्त को रक्षाबंधन है सीएम ने कहा कि सावन के महीने में ₹450 में गैस सिलेंडर देंगे। क्या यह घोषणा केवल 2 दिन की है। रक्षाबंधन तो सावन के महीने का आखिरी दिन होगा। पर अभी तक किसी को यह मालूम नहीं की 450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए कौन सी महिला पात्र है। और कौन सी अपात्र, अगर देखा जाए तो रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार से जुड़े इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने जीवन का सबसे बड़ा और क्रूर झूठ बोल दिया।

रक्षाबंधन में सस्ते एलपीजी गैस सिलेंडर 200, उज्जवला योजना वालों को 400, जानिए किसको मिलेगा सस्ता गैस

Mauganj Politics News: मिल सकता मऊगंज के इस बीजेपी नेता को विधानसभा का टिकट, इनको दिया जा सकता है लोकसभा 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सौ यूनिट तक बिजली पर ₹100 बिल करने कि बात वह अपने भाषण में कही है। पर कांग्रेस ₹100 में 100 यूनिट बिजली वर्ष 2018 में बनी सरकार ने दी थी। 3 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने वाली है उसमें तो 100 यूनिट का बिल शून्य रुपया आएगा और 200 यूनिट तक का बिल हाफ हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनको बहन बेटियों की पीड़ा और वेदना से मतलब नहीं वोटो से सरोकार है,

सीएम से कमलनाथ ने पूछे यह सवाल

◾प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। क्या इसका अर्थ नहीं की 18 वर्ष से आपकी सत्ता में 75% आबादी आर्थिक रूप से कमजोर है। क्या विकास की राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई

◾मध्य प्रदेश में 60000 से अधिक बेटियों के साथ दुष्कर्म और शत-शत हजार बेटियों की किडनैपिंग का शिकार हुई। वहीं महिला अपराध पर पेड़ सी रेट 88 प्रतिशत है,

◾₹400 का रसोई गैस 1100 रुपए पर क्यों है?

◾60 एवं ₹70 लीटर पेट्रोल डीजल ₹100 के पार पहुंचा दिया है.

◾तेल ₹150 लीटर ₹70 की दाल क्यों है,?

◾बीते वर्ष 44 लाख उज्ज्वला योजना से जुड़ी बहनों ने सिलेंडर नही भरवाया, 18 लाख 84000 ने सिर्फ गैस सिलेंडर क्यो लिया?

◾आपकी सरकार 14 हजार रूपए प्रति साल पेट्रोलियम समान पर टैक्स लगाकर राज्य की जनता के जेब पर डाका नहीं डाला? क्या

◾क्या यह सत्य नहीं है कि बहन बेटियों की मंहगाई आग में डालकर 10 हजार उनकी जेब से बाहर किए, और उनको सिर्फ 1 हजार से 1200 देकर वोट बढ़ाना चाहते है?

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button