एशिया कप 2023 से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, टूर्नामेंट के पहले कई मैच से बाहर रहेगा ये खिलाड़ी
Asia Cup 2023: से पहले जिस बात से टीम इंडिया डर रही थी। आखिरकार वही बात सामने आ गई, टीम इंडिया को सबसे बड़े इवेंट से पहले एक बड़ा झटका लग गया है, टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने जो डर की संभावना जताई थी। आखिरकार वह सही साबित हुई, केएल राहुल एशिया कप 2023 के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे। टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस चर्चा की पुष्टि कर दी है। केएल राहुल टीम इंडिया की तरफ से दो मैच नहीं खेल सकेंगे ,
बेंगलुरु में जारी एशिया कप ट्रेनिंग टाइम में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात की पुष्टि कर दी, इस बड़े टूर्नामेंट के दो मैच केएल राहुल नहीं खेल पाएंगे, जिसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दी, राहुल द्रविड़ ने बताया कि राहुल एशिया कप के पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे। इससे साफ हो गया की विकेटकिपर बल्लेबाज केएल राहुल अब पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे इसके साथ ही 2 सितंबर और 4 सितंबर को होने वाले मैच में केएल राहुल नही दिखेंगे,
केएल नहीं तो कौन?
बताया गया कि राहुल की पुरानी चोट सही हो गई थी, लेकिन उनको एक निगल का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन वह एशिया कप के ट्रेनिंग कैंप में शामिल रहेंगे और लगातार ट्रेनिंग जारी रहेगी, केएल राहुल विकेट कीपिंग करते हुए नजर आए एवं बल्लेबाजी भी कि, केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर हो गए तो उनकी जगह ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है। लेकिन फिर भी यह सवाल है कि ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करेंगे या फिर मैनेजमेंट ट्रैवलिंग रिजर्व संजू सैमसंग के साथ सेलेक्टर जायेंगे,