कांग्रेस प्रत्याशियों की तस्वीर साफ, इन विधानसभाओं की सूची सबसे पहले, जानें- कब आएगी पहली सूची
Madhya Pradesh Assembly Elections Candidate congress 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी अपनी पहली सूची जारी करने का निर्णय ली है, कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 6 से 7 सितंबर तक जारी कर सकती है। Us सूची में चुनिंदा विधानसभा सीटों के उम्मीदवार सम्मिलित रहेंगे.
एमपी विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की थी, बीजेपी के बाद अब कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी करने वाली है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की माने तो 2 सितंबर को प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सूरज वाला तथा जितेंद्र सिंह तंवर सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भोपाल में बैठक करेंगे, बैठक का सिलसिला लगभग 3 से 4 सितंबर तक चलेगा इसके बाद हाई कमान के पास सूची जाएगी, वही 6 से 7 सितंबर तक वह सूची जारी कर दी जाएगी, उन्होंने जानकारी दी कि प्रत्याशियों की एक सूची जारी नहीं होगी बल्कि कई सूचियां जारी होंगी, प्रथम सूची में लगभग 40 से 50 नाम सम्मिलित रहेंगे।
पूरी खबर नीचे है,,,
ऐसी रहेगी कांग्रेस की रणनीति
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस बार पूरी कसावत के साथ कांग्रेस अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने वाली है। कांग्रेस अपनी पहली सूची में ऐसे उम्मीदवारों को उतारेगी जहा बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतार चुकी है, जहां बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को उतारा है. वहां बीजेपी उम्मीदवार जनसंपर्क में जुट गए हैं, ऐसी स्थिति में कांग्रेस के द्वारा संभावित उम्मीदवारों की प्रथम सूची का इंतजार है
इन विधानसभा सीट पर हो सकते हैं उम्मीदवार घोषित
कांग्रेस की प्रथम सूची में 50 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को उतार सकती है। जिसमें खांचरोद, सोनकच्छ, राऊ, छिंदवाड़ा सभी विधानसभा सीट , भोपाल, राजगढ़, खिलचीपुर, कुश्ची, बंडा, जबलपुर, चित्रकूट, झाबुआ, अलीराजपुर,गोटेगांव, महेश्वर, बिछिया, भोपाल मध्य, कसरावद,बरगी, सबलगढ़, शाहपुरा,पिछोर , विंध्य छोड़ अन्य शामिल है,