शिवराज कैबिनेट बैठक में 450 रुपए एलपीजी गैस सिलेंडर को मिली मंजूरी, इस दिन से होगा लागुन
शिवराज कैबिनेट बैठक में 450 रुपए एलपीजी गैस सिलेंडर को मिली मंजूरी, इस दिन से होगा लागू
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी लाडली बहनों एवं जनता को कई बड़ी सौगात दी है। सावन के महीना में प्रदेश की लाडली बहनों को ₹450 में गैस सिलेंडर मिलने का रास्ता साफ हो गया। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक बुलाई गई जिसमें सस्ते दर्पण सिलेंडर देने के प्रस्ताव में मुहर लग गई, सीएम शिवराज ने बताया कि सिलेंडर की राशि प्रतिपूर्ति DBT के जरिए सीधे अकाउंट में की जाएगी, गैस रिफिल करने वाले बहनों के आधार से लिंक खाते में। लगभग ₹500 प्रति रिफिल के राशि का भुगतान होगा। लाडली बहनों के साथ उन सभी महिलाओं को ₹450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर दिया जाएगा, जो उज्जवला गैस कनेक्शन की लाभार्थी है।
पूरी खबर नीचे है,,,
कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई जिसमें 31 अगस्त 2023 तक बिजली के बढ़े हुए सभी बिल माफ किए जाएंगे, सरकार ने आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि 2000 से बढ़ाकर 6000 करने की मंजूरी दी, सीएम शिवराज ने कहा कि हर एक साल₹1000 की बढ़ोतरी की जाएगी,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 27 अगस्त को भोपाल से घोषणा की थी। कि 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेंडर सावन के माह तक दिया जाएगा, इसके बाद एक बार फिर कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द ही यह योजना लागू कर दी जाएगी तथा प्रदेश की सभी लाडली बहने और उज्ज्वला योजना के सभी पात्र हितग्राही महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा,