MP News: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ये नाम तय, विंध्य क्षेत्र शामिल, इस दिन जारी होगी दूसरी सूची
MP News: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के ये नाम तय, विंध्य क्षेत्र शामिल, इस दिन जारी होगी दूसरी सूची
MP Assembly Elections Candidate BJP: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होने जा रहा है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची कुछ हफ्ते पहले ही जारी कर दी गई थी, इसके बाद अब सबका ध्यान दूसरी सूची की तरफ है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 64 प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हैं। जिसमें विंध्य क्षेत्र के सिहावल भी शामिल है। हालाकि यहां दो उम्मीदवारी है, बीजेपी सितंबर के प्रारंभिक दिनों में दूसरी सूची की घोषणा करेंगी, भाजपा एक दो सूची नहीं बल्कि कई सूची जारी करने वाली है, जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा चुकी है, मध्य प्रदेश बीजेपी का इस समय पूरा कंट्रोल गृहमंत्री अमित शाह के हाथ में है,
पूरी खबर,,,
बीजेपी कब जारी करेंगी दूसरी सूची
विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची कुछ हफ्ते पहले ही जारी की थी। यह वह स्थान थे जहां बीजेपी अत्यधिक कमजोर थी। इसके बाद भाजपा अब दूसरी सूची जारी करने की तैयारी कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 10 सितंबर के पहले या बाद में भाजपा अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। जिसमें 64 से अधिक प्रत्याशियों को टिकट दिया जा सकता है। नंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है, इस लिए पार्टियां जल्द से जल्द उम्मीदवार घोषित करेगी,
बीजेपी के ये नाम लगभग तय
छिंदवाड़ा – बंटी साहू, दमोह – सिद्धार्थ मलैया, बिजवार – राकेश शुक्ला, शाजापुर – अरुण भीमावत, लखनादौनः विजय कुमार उइके, निवास – राम प्यारे कुलस्ते, कटंगी – पूर्व सांसद बोध सिंह भगत, बड़नगर – मुकेश पंड्या, डबरा – इमरती देवी, राधोगढ़ जी हिरेंद्र सिंह, राजनगर – अरविंद पेटेरिया, बुरहानपुर – अर्चना चिटनिस , बैतूल – हेमंत खंडेलवाल, नागदा, दिलीप सिंह शेखावत,
इन सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल ..
(विंध्य सीधी ) सिहावल – रीति पाठक, विश्वामित्र पाठक, अमरवाड़ा – आशीष ठाकुर , नथन शाह , परासिया – ताराचंद बावरिया एवं ज्योति डहेरिया, जबलपुर पश्चिम – अभिलाष पांडेय और प्रभात शाहू, जबलपुर उत्तरः धीरज पटेरिया और रोहित जैन..घोड़ाडोंगरीः मंगल सिंह और गंगाबाई उइके…देवरीः बृजबिहारी पटेरिया और मंगल सिंह लोधी..सतनाः शंकरलाल तिवारी, रत्नाकार चतुर्वेदी, लक्ष्मी यादव..रैगांवः प्रतिमा बागरी, रानी बागरी, पुष्पराज बागरी. कोतमाः लवकुश शुक्ला और उमा सोनी..तेंदूखेड़ाः विश्वनाथ प्रताप सिंह और राव उदय प्रताप सिंह..गाडरवाराः गौतम पटेल और साधना स्थापक..राजगढ़ः अमर सिंह यादव, प्रताप सिंह मंडलोई, हरिचरण तिवारी..खिलचीपुरः हजारीलाल दांगी और दिनेश पुरोहित…आगरः ओम मालवीय, मधु गेहलोत, गोपाल परमार..सैलानाः गुमान सिंह डामोर, नारायण मेडा, संगीता चेरल…आलोटः रमेश मालवीय और जितेंद्र गेहलोत..