मध्य प्रदेश

MP News: सीएम शिवराज किसानों को संकट से उबारने के लिए कर सकते है बड़ा ऐलान 

MP News: सीएम शिवराज किसानों को संकट से उबारने के लिए कर सकते है बड़ा ऐलान 

मध्य प्रदेश में इस साल बारिश ने निराश किया है। जहां किसानों की सबसे बड़ी चिंता बढ़ रही है। इसके साथ ही सीएम शिवराज की भी चिंताएं बढ़ चुकी. जहां वह किसानों की समस्या को लेकर बैठक कर रहे हैं। अगस्त माह में बारिश न होने के कारण खेती प्रभावित हो रही है. जिसके चलते किसान से लेकर मुख्यमंत्री तक की चिंताएं बढ़ चुकी, ऋण माफी. सीएम फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना, शिवराज सरकार ने किसानों के हित के लिए कई योजनाएं चल रहे हैं। जो आर्थिक रूप से किसानो की सहायता करती है। पर इस साल मध्य प्रदेश में बारिश नहीं हुई. जिसके वजह से फसल प्रभावित हो रही है। संभावना जताई जा रही है. कि जल्द ही मुख्यमंत्री किसानों को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। पर इससे पहले मौसम से उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में बारिश हो सकती है, पर इस समय मध्य प्रदेश अल्प वर्षा से जूझ रहा है,

नहीं हुई मध्य प्रदेश में बारिश

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों को छोड़ दें अगर तो कई ऐसे जिले हैं जहां बारिश ना के बराबर हुई है। अगस्त का पूरा महीना सुखा गया है। ऐसे में किसानों की समस्या बढ़ गई है सीएम शिवराज भी लगातार बैठक पर बैठक कर रहे हैं। सरकार के पास जो सबसे बड़ी अभी तक समस्या है. वह है बारिश की। अगर प्रदेश में इस सप्ताह बारिश हो जाती है. तो किसानों के साथ-साथ सरकार को भी राहत मिलेगी, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं. जो सूखाग्रस्त हो रहे हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि ऐसा 50 वर्षों में मैंने कभी नहीं देखा, शायद ही कारण है कि सीएम शिवराज की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं,

मुश्किलों से निपटने के लिए सीएम शिवराज कर सकते है बड़ा ऐलान

प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में बारिश न होने की वजह से सरकार और किसानों की समस्याएं लगातार बढ़ती जा रही है। अगस्त का पूरा महीना सूखा चला गया. अब उम्मीद सितंबर से लगाई जा रही है, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसान हित को लेकर कई बड़ी योजनाएं चलाई गई, जिसमें ऋण माफी योजना, सीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, एवं अन्य योजनाएं चलाई गई, ऐसे में प्रदेश में अगर बारिश नहीं होती है। और किसान की समस्याएं बढ़ती है। तो सीएम शिवराज एक बार फिर किसानों को राहत देने के लिए कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि ,,मैं संकट के समय पर हाथ रखकर शांत बैठने वाला मुख्यमंत्री नहीं हूं ।किसानों को संकट की इस स्थिति से उभरने के लिए जमीन आसमान एक कर दूंगा, सीएम के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसानों को लेकर सीएम शिवराज बड़ी राहत दे सकते हैं,

सीएम ने कहा किसान भाइयों चिंता मत करो

आज समत्व भवन में बैठक कर प्रदेश में अल्प वर्षा से उत्पन्न परिस्थितियों को नियंत्रित करने के संबंध में विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। अल्प वर्षा के कारण प्रदेश के किसानों की फसलों पर संकट आ गया है। मैं ऐसे समय में हाथ पर हाथ रखकर शांत बैठने वाला नहीं हूँ। मैं अपने किसान भाई – बहनों को इस संकट के पार ले जाने के लिए कटिबद्ध हूं। किसानों को संकट की इस स्थिति से निपटने के लिए साइंटिफिक एडवाइज भी हम देंगे। जहां डैम में पानी की उपलब्धता है, वहां से किसानों को पानी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही कल भगवान महाकाल से प्रदेश में भरपूर वर्षा के लिए प्रार्थना भी करूंगा। किसान भाइयों, आप चिंता मत करना, संकट की इस घड़ी में पूरी सरकार आपके साथ खड़ी है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button