बीजेपी की दूसरी सूची में इन उम्मीदवारों का नाम फाइनल, देखिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार
बीजेपी की दूसरी सूची में इन उम्मीदवारों का नाम फाइनल, देखिए किस सीट से कौन होगा उम्मीदवार
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाला है। ऐसे में बीजेपी के द्वारा 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी कर दी गई थी, उन 39 प्रत्याशियों को भाजपा ने उन सीटों पर उतारा है। जहां वह कमजोर थी या हार गई थी, एक बार फिर दूसरी सूची को लेकर संभावित उम्मीदवारों के नाम सामने आए हैं, बताया जा रहा है। कि बहुत जल्द भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करने वाली है, जिसमें कुछ यह नाम लगभग तय बताए जा रहे हैं,
लिस्ट नीचे है,,,
इन उम्मीदवारों के नाम लगभग तय
छिंदवाड़ा बंटी साहू ,दमोह सिद्धार्थ माल्या ,शाजापुर अरुण भीमावत ,निवास राम प्यारे कुलस्ते, बिजवाड़ राकेश शुक्ला ,कटंगी पूर्व सांसद बौद्ध सिंह भगत ,लखनादौन विजय कुमार ,डबरा इमरती देवी, राघोगढ़ वीरेंद्र सिंह बंटी, बैतूल हेमंत खंडेलवाल, राज नगर अरविंद पटेरिया ,बड़नगर मुकेश पांडे ,बुरहानपुर अर्चना , नागदा दिलीप सिंह शेखावत ,शाजापुर अरुण भीमावत एवं बिजवाड़ राकेश शुक्ला
इन सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल ..
अमरवाड़ा उत्तम ठाकुर एवं कामिनी शाह, जबलपुर पश्चिम अभिलाष पांडे प्रभात साहू, घोड़ा डोंगरी गंगा बाई मंगल सिंह ,सतना लक्ष्मी यादव, रत्नाकर चतुर्वेदी, शंकर लाल तिवारी ,देवी बृज बिहारी एवं मंगल सिंह लोधी, कोतमा उमा सोनी ,लवकुश शुक्ला ,परासिया ताराचंद बावरिया ,ज्योति दरिया ,जुन्नारदेव नाथन शाह, आशीष ठाकुर ,जबलपुर उत्तर धीरज एवं रोहित जैन ,सिहावल विश्वामित्र पाठक, रीति पाठक उर गांव पुष्पराज बागरी ,प्रतिमा बागरी ,गाडरवारा साधना स्थापक गौतम पटेल, तेंदूखेड़ा राव उदय प्रताप सिंह विश्वनाथ सिंह राजगढ़ ,अमर सिंह, हरिचरण तिवारी, आगर गोपाल परमार, मधु गहलोत ओम मालवीय, खिलचीपुर दिनेश पुरोहित, हाजिरीलाल, एवं अन्य नाम शामिल है,