राजनीतिरीवा

Rewa News: सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा “सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाली विचारधारा को जिंदा गाड़ देंगे”

Rewa News: सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा “सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वाली विचारधारा को जिंदा गाड़ देंगे”

 

रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। रीवा सांसद अपने बयान में कहते हैं कि ” हिंदुओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि 26 दलों का जो कुनबा बना हुआ है. वह मोदी की कब्र खोद गाड़ने की कोशिश कर रहा है, उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दल अहंकार के साथ कहते हैं कि हम मोदी को गाड़ेंगे पर जनता कहती है। कि जो सनातन धर्म को गाड़ने की बात करेगा उसे हम जिंदा गाड़ देंगे. चाहे वह जिस पार्टी का नेता हो. चाहे जो भी हो.

पूरे मध्य प्रदेश में इन दोनों जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है इस दिशा में रीवा में भी यात्रा शुक्रवार को देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में पहुंची, जहा गोरखपुर सांसद एवं फिल्म अभिनेता रवि किशन भी यात्रा में शिरकत किए। शाम 7:00 बजे के आसपास यात्रा मनगंवा पहुंची। सांसद जनार्दन मिश्रा ने एक सभा संबोधित के दौरान तमिलनाडु के खेल मंत्री उदय निधि के सनातन धर्म के टिप्पणी पर जबाव दिए,

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230908 WA0065 1
लाडली बहना योजना की इन बहनों पर होगी कार्रवाई वापस करने होंगे 4000 रुपए
20230909 141423
शिवराज कैबिनेट बैठक में लाडली बहना आवास योजना को मिली मंजूरी अब बहनों का घर सरकार बनाएगी

जनार्दन मिश्रा ने कहा कि ” उदय निधि ने अपने एक बयान में सनातन धर्म कि आस्था पर वार किया। दक्षिण के नेताओं का कहना है। कि सनातन धर्म फिजूल है। कर्नाटक के गृह मंत्री एवं कांग्रेस के लोगों का भी यही मत है, कि सनातन धर्म कहां से आया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे एवं उनके बेटे के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का भी है

उन्होंने अपने भाषण के दौरान कहा, जब तक चुनाव नहीं हुआ था तब तक यह लोग मंदिर – मंदिर तथा पूजा पाठ  करते थे साथ ही माथे पर तिलक और जनेऊ पहनना करते थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कहा कि त्रिपुंड लगाकर घूमा करते थे। हनुमान चालीसा का पाठ करते लेकिन ,उनकी हकीकत कुछ और ही सामने आ रही

सांसद जनार्दन ने दी कमलनाथ को सलाह

सांसद जनार्दन मिश्रा ने कमलनाथ को लेकर कहा कि ऐसे नेताओं की निंदा करें एवं राहुल गांधी को कहे कि हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने वाले सनातन धर्म को कोराेना कहने पार्टी नेताओ से रिश्ता तोड़ ले, अगर पूर्व मुख्यमंत्री ऐसा करेंगे तो हम मान लेंगे कि वह त्रिपुंड लगाते हैं और सही से पूजा पाठ करते हैं। नहीं तो जैसे साउथ के नेता आज धर्म को गाली दे रहे हैं। वैसे ही मध्य प्रदेश में मठ – मंदिर जाएंगे एवं उसके बाद गालियां देना शुरू कर देंगे, उन्होंने कहा कि एमपी में दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ भी ऐसा करेंगे, इसीलिए उनको पहचानने की आवश्यकता है, जिस तरह प्रधानमंत्री को धरती में गाड़ने की बात करते रहते हैं। इस तरह उनकी विचारधारा एवं सनातन धर्म विरोधी की विचारधारा को गाड़ने की आवश्यकता है,

तमिलनाडु के इस मंत्री के इस बयान पर मचा बवाल

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र उदय निधि स्टालिन सनातन धर्म को लेकर एक विवादित बयान पर पूरे देश भर में निशाने में है, तमिलनाडु के चेन्नई कामराजार एरिना में सनातन  सम्मेलन में बताया कि, सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए । बल्कि, उसे समाप्त कर देना चाहिए सनातन धर्म सामाजिक न्याय एवं समानता के खिलाफ है, कुछ ऐसी चीज हैं जिनका विरोध नहीं किया जा सकता उन्हें बिल्कुल खत्म कर देना चाहिए, हम मच्छर डेंगू मलेरिया या फिर कोरोना का विरोध नहीं कर सकते इसे हमें मिटाना है इसी तरह सनातन को भी मिटा देना है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button