उत्तर प्रदेशवायरल

किसान की मृत्यु के बाद बंदर का ऐसा वियोग कभी – कभार ही देखने को मिलता है, बंदर बना चर्चा का विषय 

किसान की मृत्यु के बाद बंदर का ऐसा वियोग कभी – कभार ही देखने को मिलता है, बंदर बना चर्चा का विषय 

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है, जहां किसान की मृत्यु होने के बाद एक बंदर का ऐसा वियोग देखने को मिला जो कभी कभार ही देखने को मिलता है, बंदर मृतक किसान के शव के पास जाता है। और चद्दर उठाकर चेहरा देखा है। फिर जमीन पर लेट कर रोने लगता है. जिसके बाद महिलाओं की गोदी में सर रखकर आंसू बहाता है, बंदर के इस वियोग को देख आसपास के लोगों की आंखे छलक गई, उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, घटना के संदर्भ में बताया गया कि किसान 5 से 6 वर्ष तक इस बंदर को रोटी खिला रहा था. वह किसान और बंदर दोनों खेत पर रहा करते थे इसके बाद 65 वर्षी किसान चंदन लाल की मृत्यु हो जाने के बाद बंदर घर पहुंचा और चद्दर उठकर मृतक किसान का चेहरा देखने लगा और जमीन पर लेट कर रोने लगा, बंदर के इस वियोग की चर्चा होने लगी,

 वीडियो नीचे है,,,

IMG 20230910 WA0007
सीएम शिवराज आज इतने बजे खातों में डालेंगे पैसे, जाने कितनी होगी राशि
20230910 070315
गैर उज्ज्वला योजना वालों को भी एमपी में 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर, चुनाव से पहले CM शिवराज का बड़ा ऐलान
20230908 112128
बंदर और सांप की दोस्ती दे रही मिशाल , इस बंदर की हिफाजत करता है। किंग कोबरा

किसान की मृत्यु के बाद बंदर का वियोग चर्चा में

दरअसल, यह मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है जहां 65 वर्षी किसान चंदन लाल वर्मा और एक बंदर की अनोखी दोस्ती देखने को मिली, किसान चंदनलाल वर्मा अक्सर अपने खेत में रहा करते थे. जब वह हररोज खाना खाने के लिए बैठते तो एक बंदर भी आ जाता था, तब मृतक किसान के द्वारा बंदर को खाना खिलाया जाता था, ये सिलसिला 5 से 6 वर्ष तक चला, हाल ही में किसान की मृत्यु हो गई, अब बंदर को मृत्यु की सूचना कैसे मिली ये भी सोचने का विषय है, क्योंकि किसान और बंदर की दोस्ती खेतों तक थी, जैसे ही मृतक किसान को मुखाग्नि देने की तैयारी चल रही थी तभी बंदर वहां आ गया, फिर शव पर ढकी चद्दर को हटाया और चेहरा देखने लगा इसके बाद वह जमीन पर लेट कर रोने लगा. पास में बैठी महिलाओं के पास गया और गोदी में सर रखकर रोकने लगा इसके बाद फिर सबको मुखाग्नि दी गई और बंदर वहां से चला गया,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button