मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: सीएम शिवराज ने दिए संकेत, इन बहनों को मिलेंगे 10 हजार महीने, आज ही कर ले ये काम 

MP News: सीएम शिवराज ने दिए संकेत, इन बहनों को मिलेंगे 10 हजार महीने, आज ही कर ले ये काम

CM Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना इस समय मध्य प्रदेश सरकार की सबसे प्रगतिशील योजना है, इस योजना में अब तक प्रदेश की 1.31 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया है। इस योजना का भविष्य प्लान सीएम शिवराज का बेहद खास है। वर्तमान में इस योजना के तहत चौथी किस्त 1000 रुपए के रूप में आई थी, 10 अक्टूबर को यह राशि 1250 रुपए हो जाएगी, मुख्यमंत्री का कहना है कि मैं अपनी बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत करना चाहता हूं। ताकि उन्हें कोई भी समस्या कभी भी ना हो, सीएम ने कहा मेरी करोड़ बहने हैं। और मेरी बहाने चिंता बिल्कुल भी ना करें उनका भाई अभी भी है, 

MP News: प्रदेश की इन लाडली बहनों को हो सकती है 10 साल तक की सजा, लौटाने पड़ सकते है पैसे 

सीएम शिवराज ने दिए संकेत

मुख्यमंत्री प्रत्येक संबोधन के दौरान कहते हैं कि जब मध्य प्रदेश सरकार के पास पैसे आएंगे तो बहनों को 1000 से बढ़कर 1250 रुपए कर दी जाएगी, जब फिर पैसे आएंगे तो 1550 कर दिए जाएंगे, इसके बाद यह राशि 2250 रुपए हो, फिर 2500 हो जाएगी, और यह राशि अंत में ₹3000 कर दी जाएगी, जिसमें 10 अक्टूबर को 1250 रुपए कर दी गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है चुनाव से पहले तक बहनों को 1550 रुपए दिए जा सकते हैं, 

इन बहनों को मिलेंगे 10 हजार रुपए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं बहनों को घर कामकाज करते हुए ₹10000 महीने देने के बारे में सोच रहा हूं। ताकि वह घर का काम करते-करते अच्छी इनकम कर सके इसके लिए बहनों को जल्द से जल्द स्व – सहायता समूह से जुड़ना पड़ेगा, सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द मेरी सभी बहनें स्व – सहायता समूह से जुड़ जाए, सीएम शिवराज ने कहा कि हम कई गतिविधियां करेंगे और आमदनी बढ़ाएंगे, तो मेरी जितनी भी बहने हैं। सभी स्व सहायता समूहों से जुड़ जाए, 

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button