Mauganj

Mauganj News: विकासखण्ड मऊगंज में 20 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित हैं

Mauganj News: विकासखण्ड मऊगंज में 20 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित हैं

शासन के निर्देशों के अनुसार उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए उपभोक्ता समिति, विपणन समिति, उत्पादक समिति, बहुप्रयोजन समिति, संसाधन समिति, महिला स्वसहायता समूह तथा संयुक्त वन प्रबंधन समिति को अधिकृत किया गया है। मऊगंज और नईगढ़ी विकासखण्ड की 47 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए इनसे प्रस्ताव 11 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए हैं। इस संबंध में एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय ने बताया कि विकासखण्ड नईगढ़ी में 27 उचित मूल्य दुकानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। इनमें ग्राम अकौरी, बरौहा, शाहपुर, हंडिया, डिहिया पड़ान, हर्दी, बेलहा नानकार, नरैनी, चकरहन टोला, जोधपुर, भड़ना, फुलहा, पुरवा, सेनुआ, बैजला, करही, भरिगवां, पहरखा, जुड़मनिया रघुनाथ, कोट, पहिलपार, कसियारगांव, बेला कमोद, मुड़िला, बहेरा कोठार, गोल्डी उपभोक्ता भण्डार तथा पैकन गांव उचित मूल्य दुकाने शामिल हैं।

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार की दूसरी सूची, विंध्य के विधानसभा सीट शामिल

विकासखण्ड मऊगंज में 20 उचित मूल्य दुकानों के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित हैं। उचित मूल्य दुकान घुरेहटा वार्ड क्रमांक एक, देवरी शिवमंगल सिंह, पकरा, बरयाकला, मऊ बगदरा, ऊधौपुरवा, पिपराही, कनकेसरा, कुलबहेरिया, पताई बिसेसर, घुघुरी, शिवपुरवा, पलिया त्रिवेणी, बहेरी, पथरहा, बेलहाई, गौरी, चन्द्रमहुली तथा रामपुर उचित मूल्य दुकान के संचालन के लिए प्रस्ताव आमंत्रित किए गए हैं। उचित मूल्य दुकानों के संबंध में अन्य विवरण एसडीएम कार्यालय मऊगंज तथा जिला आपूर्ति कार्यालय कलेक्ट्रेट रीवा से प्राप्त किए जा सकते हैं।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button