मध्य प्रदेशराजनीतिरीवा

Rewa News: रीवा में मऊगंज के बाद बनेगा एक और नया जिला? विंध्य क्षेत्र में हो सकता एक और जिला शमिल

Rewa News: रीवा में मऊगंज के बाद बनेगा एक और नया जिला? विंध्य क्षेत्र में हो सकता एक और जिला शमिल 

4 मार्च 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश का 53 वा जिला मऊगंज बनाने की घोषणा की, जिसके साथ ही त्योंथर वासियों कि जिला की मांग बढ़ती गई, और अब कांग्रेस के नेता ने मुख्यमंत्री को अपने खून से पत्र लिखा है, कांग्रेस नेता ने मीडिया से बताया कि 150 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय रीवा है। त्योंथर जिला बनता है। तो मैं कांग्रेसी होकर भी बीजेपी को वोट दूंगा तथा गांव-गांव जाकर बीजेपी का प्रचार-प्रसार भी करूंगा, कांग्रेस नेता धर्मेश शुक्ला ने जानकारी दी की रीवा यहां से दूर पड़ता है। तथा उत्तर प्रदेश से सीमा से लगा हुआ यह क्षेत्र भौगोलिक आधार पर भी रीवा से काफी अलग है इसीलिए इस क्षेत्र को जिला बनाया जाए, 

20230916 010704
अगले 24 घंटे मध्य प्रदेश के इन जिलों में कहर बनकर टूटेगा मौसम, होगी अतिशय बारिश

रीवा जिला मध्य प्रदेश के बड़े जिलों में से एक है तथा कई विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं। जो रीवा मुख्यालय से काफी दूर है. ऐसे में त्योंथर कि जनता को भी जिला मुख्यालय के कार्य के लिए 100 किलोमीटर से भी अधिक का सफर तय करना पड़ता है। हालांकि जिला बनाने की मांग आज से नहीं कई वर्षों से की जा रही है, इस संघर्ष में मऊगंज को अभी तक जीत मिली है। जबकि त्योंथर जिला के लिए संघर्ष कर रहा, 

338263 rewa news 74

दरअसल ,युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव धर्मेश शुक्ला के द्वारा त्योंथर को जिला बनाने 13 सितंबर को सीएम शिवराज के नाम अपने खून से एक पत्र लिखा उन्होंने जानकारी दी कि अपने बाएं हाथ के अंगूठे को काटकर फिर एक प्लास्टिक की थैली में इकट्ठा करके लगभग 5 एमएल खून निकाला फिर एक पत्र पर लिखा, खून से लिखा गया यह पत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो उन्होंने अपना एक वीडियो भी जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि सीएम जिन स्थानों पर जा रहे हैं। उसे जिला बना रहे हैं पहले मऊगंज, नागदा, पिछोर और मैहर को जिला बना चुके, पर अब त्योंथर को जिला बनाया जाए,

मध्य प्रदेश में बने नए जिले 

विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश के कई विधानसभा क्षेत्र जो जिला की मांग उठा रहे थे। तथा कुछ जिले ऐसे थे जिनकी घोषणा पहले भी हो चुकी थी, मौका और दस्तूर देखते हुए सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश में नए जिलों की घोषणा की जिनमे , मऊगंज, पिछोर,नागदा, मैहर अन्य शामिल है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button