मध्य प्रदेश

MP News: शिवराज कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना आवास और रसोई गैस को मिली मंजूरी, लगी मुहर

MP News: शिवराज कैबिनेट बैठक में लाड़ली बहना आवास और रसोई गैस को मिली मंजूरी, लगी मुहर

शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार ने बहनों को कम दाम में रसोई गैस तथा आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सीएम शिवराज सिंह के द्वारा प्रदेश की लाडली बहनों के हित में दो बड़े कार्य किए गए हैं.

रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपये में मिलेगा

सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक के प्रारंभिक में संबोधन में कहां की प्रदेश की लाडली बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा जिसके लिए पंजीयन की कार्यवाही शुरू की जा रही। बहनों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन करवाना है. जिसके लिए LPG कनेक्शन की आईडी एवं समग्र आईडी की जरूरत होगी यह कार्य बिना बाधाओं के संपन्न कराया जाए, सीएम शिवराज ने कहा कि मंत्रीगण भी प्रभार के जिलों में रजिस्ट्रेशन के कार्य पर नजर बना कर रखें, आने वाले 25 सितंबर को पंजीयन कार्य की समीक्षा की जाएगी तथा 5 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन के कार्य पूरे किए जाएंगे 17 सितंबर से लाडली बहना आवास योजना आवेदन पत्र भरवाने का कार्य शुरू करें, ऐसे हितग्राही बहनें जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं आवास प्लस का लाभ नहीं मिला है। उन्हें इस योजना का लाभ दिलाया जाए,

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230916 WA0004
लाडली बहना योजना से इनका कटेगा नाम, लगेगा जुर्माना हो सकती है सजा, जानिए ऐसा क्यों

सीएम शिवराज ने कहा कि अपनी लाडली बहनों से रक्षाबंधन के अवसर पर हमने 450 रुपए गैस सिलेंडर देने का वादा किया था अब उस वचन को पूरा करते हुए इस योजना को लागू किया जा रहा है। बहनों को गैस कंपनी से विक्रय दर पर ही गैस लेना पड़ेगा। लाडली बहनों को अंतर की राशि उनके बैंक खातों में भेज दी जाएगी, पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी बहनों के खाते में अनुदान की राशि मिल कंपनी के द्वारा डाली जाएगी और यह अनुदान राशि राज्य सरकार के द्वारा ऑयल कंपनी को दी जाएगी, सीएम शिवराज ने कहा ऐसी लाडली बहने जो पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी नहीं है। उनके बैंक खातों में अनुदान राशि सीधे राज्य सरकार देगी। सीएम शिवराज ने कहा कि बहनों को योजना का लाभ लेने के लिए पोर्टल पर पंजीयन करना पड़ेगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button