Desi Jugad: ट्राली में भूसा भरने के लिए किसान ने किया ऐसा देसी जुगाड़ वीडियो देख इंजीनियर भी हुए हैरान!
Desi Jugad: ट्राली में भूसा भरने के लिए किसान ने किया ऐसा देसी जुगाड़ वीडियो देख इंजीनियर भी हुए हैरान!
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कुछ ना कुछ अजीब देखने को मिलता हैं आपको बता दें भारत देसी जुगाड़ के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है आप जानते ही होंगे की गेंहू की की फसल कटने के बाद उसकी कटाई थ्रेसर से की जाती है ताकि गेंहू और भूसा अलग हो जाए उसके बाद दोनो को अलग अलग कर ट्रैक्टर ट्राली में भरकर दूसरी जगह ले जाते हैं जिसमे काफी समस्या होती है एक किसान ने एक ऐसा देसी जुगाड़ किया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए यह वीडियो सोशल मीडिया के काफी वायरल हो रहा है वायरल वीडियो नीचे है।
इसे भी पढ़ें क्लिक…..
Sidhi News: सीधी में दिखे खतरों के खिलाडी भागवत प्रसाद पांडेय ने शेयर किया वीडियो
देसी जुगाड़ कर ट्रॉली के भरा भूसा
एक किसान को ट्रॉली में भूसा भरने में काफी समस्या होती है जिससे किसान ने एक देसी जुगाड़ लगाया जिसकी सहायता से भूसा डायरेक्ट ट्रॉली में जा रहा है अजीब तरीके का यह देसी जुगाड़ काफी वायरल हो रहा है किसान ने ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच एक वैक्यूम क्लीनर लगाया है जो हवा के साथ भूसे को अंदर की ओर खींचता है और बिना मेहनत किए भूसा आसानी से ट्रॉली में भरता जाता है यह देसी जुगाड़ देख लोग काफी हैरान हैं।
देसी जुगाड pic.twitter.com/7O0h50MKLc
— Sangeet@ Shukla (@Sangeet92976916) September 19, 2023
कई घंटो का काम कुछ मिनटों में
इस वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा सकता है की किसान के इस देसी जुगाड़ से भूसा ट्रॉली के आसानी से अंदर जा रहा है भूसा एक भी बाहर नहीं आ रहा है और इतनी मेहनत का काम आसानी से हो रहा है किसान के इस देसी जुगाड़ को देखकर बड़े बड़े इंजीनियर भी हैरान है और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।