मध्य प्रदेश

MP Trains: MP से 28 सितंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, इतनी ट्रेनें होगी रद्द , रीवा बिलासपुर रहेगी रद्द, सारनाथ को लेकर अपडेट

MP Trains: MP से 28 सितंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें, इतनी ट्रेनें होगी रद्द , रीवा बिलासपुर रहेगी रद्द, सारनाथ को लेकर अपडेट 

मध्य प्रदेश रेल यात्रियों के लिए अहम खबर रेल प्रशासन के द्वारा पितृपक्ष के समय पर पिंडदान एवं तर्पण करने गया जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध की है।

जिसमें 01661 रानी कमलापति – गया के बीच 4 ट्रिप एवं 01662 गया – रानी कमलापति के बीच 3 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।जिसमें 2 अक्टूबर से दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया जिसमें 5 ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया गया है।

Sapna choudhri का hottest Dance Video, गजब के मूव्स से सपना चौधरी ने लाखों लोगों को बनाया दीवाना

28 सितंबर से चलेगी स्पेशल ट्रेनें। 

ट्रेन संख्या 01661 रानी कमलापति – गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से 3 अक्टूबर और 8 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से 1:20 बजे निकलेगी, जिसमें वह 8:20 बजे गया स्टेशन पर पहुंच जाएगी.

ट्रेन संख्या 01662 गया – रानी कमलापति भोपाल से पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर 1 अक्टूबर एवं 11 अक्टूबर को गया स्टेशन से 14:15 प्रस्थान कर अगले दिन कमलापति स्टेशन पहुंच जाएगी,

सफर में ट्रेन दोनों दिशाओं में बीना,विदिशा, गजसौदा, दमोह, कटनी ,मैहर ,सागर ,सतना मानिकपुर ,प्रयागराज , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन ,सासाराम, डेहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर रुक जाएगी

जिसमें दो वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी तथा 10 वातानुकूलित, तृतीय श्रेणी इकोनॉमिक्स श्रेणी कर शयनान श्रेणी, दो समान श्रेणी एक जनरेटर कर एक एसएलआरडी समेत टोटल 20 (कोच) डिब्बे रहेंगे

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी 

कटनी – चिरमिरी – कटनी, बिलासपुर – भोपाल – बिलासपुर, रीवा बिलासपुर – रीवा एक्सप्रेस, बिलासपुर – इंदौर – बिलासपुर, नर्मदा एक्सप्रेस, निजामुद्दीन – अंबिकापुर – निजामुद्दीन एक्सप्रेस, जबलपुर – अंबिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस, दुर्ग – छपरा – दुर्ग सारनाथ, दुर्ग – नौतनवा- दुर्ग – नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग- कानपुर – दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस को 6 अक्टूबर तक अन्य तिथियां में रद्द किया गया है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button