मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: विंध्य में बीजेपी को मिल सकती है भारी हार, ये दो दिग्गज छोड़ सकते है बीजेपी

MP News: विंध्य में बीजेपी को मिल सकती है भारी हार, ये दो दिग्गज छोड़ सकते है बीजेपी 

MP Politics News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। निर्वाचन आयोग के द्वारा विधानसभा चुनाव की सारी तैयारी कर ली गई है, आगामी दो माह में विधानसभा चुनाव संपूर्ण कर लिया जाएगा. जिसको लेकर भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, लिस्ट जारी होने के बाद बीजेपी में कलह शुरू हो चुका है, जहां कई मंत्री और कई सांसदों को विधानसभा से टिकट देने के बाद पार्टी के इस फैसले पर इन दिग्गज नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए हैं। लेकिन, पार्टी छोड़ने की बात को सिरे से खारिज कर चुके हैं, पर बिना जिम्मेदारी के पार्टी में टिके रहने की गारंटी भी नहीं दी है, सीधी विधानसभा सीट से टिकट न मिलने पर विधायक केदारनाथ शुक्ला पार्टी के फैसले से काफी नाराज है, वही मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी सवाल खड़े किए है।

पूरी खबर नीचे है,,,

20230927 072433
मैहर से टिकट कटने के बाद छलका नारायण त्रिपाठी का दर्द, पार्टी छोड़ने के लगाए जा रहे कयास
20230927 065250
News:सीधी में बीजेपी से रीति पाठक को टिकट पर नाराज वर्तमान विधायक केदार शुक्ला. क्या छोड़ेंगे पार्टी?

विंध्य में बीजेपी को मिल सकती है भारी हार 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से अपने प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कई वर्तमान विधायकों को मौका नहीं दिया गया है। बल्कि उनके स्थान पर सांसदों और मंत्रियों को उतार दिया गया, जिससे वर्तमान विधायक पार्टी के इस फैसले पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसमें सीधी विधानसभा के विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा रीति पाठक को सीधी विधानसभा का टिकट कैसे मिल गया इसमें पार्टी आलाकमान जांच करें, साथ ही नारायण त्रिपाठी ने भी कहा मुझे टिकट से कोई लेना-देना नहीं था पर जब सीनियर नेताओं को टिकट दिया जा रहा है तो आडवाणी में क्या दोष था, पार्टी में हो रहे कलह को देखते हुए यह समझ जा सकता है कि इस बार बीजेपी को विंध्य में कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, 

क्या दो दिग्गज छोड़ सकते है पार्टी 

सीधी विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला को टिकट न मिलने से वह काफी नाराज है। उन्होंने पार्टी के इस फैसले पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, मीडिया के द्वारा पूछे सवाल में वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला ने कहा ऐसा नहीं है मैं लंबे समय से पार्टी का हिस्सा था। पर इसका निर्णय 2 अक्टूबर के बाद किया जाएगा, मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के द्वारा भी पार्टी छोड़ने को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं की गई, उन्होंने प्रत्याशी बने नेताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि जैसे मैहर जिला बना है। वैसे विंध्य प्रदेश भी बनेगा, मैं विंध्य प्रदेश के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button