मध्य प्रदेशसरकारी योजनाएं

सरल बिजली बिल माफी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, how to Online Apply saral bijli bill Mafi yojana In MP 

सरल बिजली बिल माफी योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करें, how to Online Apply saral bijli bill Mafi yojana In MP 

मध्य प्रदेश वासियों के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें लाडली बहना योजना एक है,  बढ़ी हुई बिजली बिल में राहत देने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा एमपी सरल बिजली बिल माफी योजना पहले से चलाई जा रही है, इस योजना में मुफ्त बिजली कनेक्शन एवं बिजली बिल प्राप्त के लिए मध्य प्रदेश सरल बिजली बिल माफी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें

MP saral bijli bill Mafi yojana मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए बिजली के साथ बिल में राहत देने के लिए प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर श्रमिकों को इस योजना के तहत लाभ दिया जाता है तथा रजिस्ट्रेशन किया जाता है

पूरी खबर नीचे है,,,

20230928 165111
अब घर बनाना और भी होगा मंहगा कम डिमांड के बीच भी बढ़ रहे सीमेंट के दाम
20230928 143243
विंध्य में फिर होगी BJP में बगावत ? केदार की नाराजगी भाजपा प्रत्याशी के लिए बनी आशीर्वाद

एमपी सरल बिजली बिल माफी योजना का लाभ| saral bijli bill Mafi yojana benefit 

योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को फ्री कनेक्शन दिया जाता है, 

◾योजना के तहत हितग्राहियों नागरिकों को बिजली बिल केवल 200 तक देना होगा

◾अगर बिजली बिल 200 रूपए से कम आता है। तो इस स्थिति में नागरिकों को बिल राशी देनी पड़ेगी 

◾अगर बिजली के बिल में ₹200 से अधिक आएगी तो ऐसे में फ्री सब्सिडी दी जाएगी 

◾योजना के तहत गरीब नागरिकों को उन्हें जीवन यापन करने में आसानी प्राप्त हो सके

क्या है पात्रता saral bijli bill Mafi yojana Eligibility 

योजना से जुड़ने के लिए सर्वप्रथम आवेदक मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए

◾श्रमिक वर्ग अंतर्गत नागरिकों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा

◾मध्य प्रदेश श्रमिक श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत होना जरूरी

◾1000 वॉट से कम विद्युत खपत वाले श्रमिक परिवार को योजना का लाभ मिलेगा तथा वह पात्र है,

आवश्यक दस्तावेज

 ◾आधार कार्ड

 ◾पैन कार्ड

◾फोन नंबर

◾ ईमेल आईडी

◾पासपोर्ट साइज फोटो

◾ निवास प्रमाण पत्र

रजिस्ट्रेशन कैसे करें | how to Apply Saral bijli bill Mafi yojana 

◾सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट energy.mp.gov.in पर जाए।

◾इसके बाद होम पेज में आवेदन करने का विकल्प मिलेगा जहां आपको क्लिक कर डाउनलोड करना होगा

◾सर्वप्रथम आवेदन फार्म में मांगी गई सभी निजी जानकारी दर्ज करें

◾इसके बाद आपको सभी मांगे दस्तावेज को संकलन करना आवश्यक है

◾आवेदन सबमिट करने से पहले सभी आवेदनों की अच्छे से जांच कर लें

◾इसके बाद आप आवेदन फार्म को अपने क्षेत्र विद्युत विभाग के ऑफिस में जाकर जमा कर दें

◾इस प्रकार आप कम सरल बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button