मध्य प्रदेशराजनीति

MP News: मुख्यमंत्री फेस को लेकर शिवराज ने खत्म कि शंका, पार्टी के फैसले से करेंगे बगावत 

MP News: मुख्यमंत्री फेस को लेकर शिवराज ने खत्म कि शंका, पार्टी के फैसले से करेंगे बगावत 

MP Politics News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति में हलचल देखने को मिल रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर चुनाव लड़ने की अपनी चाह जनता के समक्ष रख दिए और सीधा सवाल कर दिए कि मुझे मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं, पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री फेस की चर्चा हो रही थी ऐसा कहा जा रहा था कि सीएम शिवराज मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे, मिली जानकारी के अनुसार पार्टी मध्य प्रदेश में कैलाश विजयवर्गी, नरेंद्र सिंह तोमर और पटेल को मुख्यमंत्री फेस रखना चाहती है, पर अब जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सीएम शिवराज के सूर बदल रहे हैं और सीधा जनता से पूछ रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं, इससे साफ तौर पर देखा जा सकता है की सीएम शिवराज पार्टी के इस फैसले से बगावती रुख तैयार कर रहे है, 

विडियो नीचे है,,,

IMG 20231006 WA0062
सपना चौधरी ने अपने डांस से मचाया बवाल वीडियो देख बूढ़े भी हुए नौजवान देखें शानदार वीडियो!
20231006 194031
सीधी में केदार के तेवर को देखकर भाजपा की नैया क्या होगी पार, कौन होगा कांग्रेस का उम्मीदवार

सीएम शिवराज ने लिया जनता सहमति, मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं? 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान डिंडोरी के एक कार्यक्रम में एक बार फिर जनता जनार्दन का चुनाव से पहले ही मत ले लिया, उन्होंने मंच से सीधा जनता से पूछा कि क्या मैं अच्छी सरकार चल रहा हूं। या नहीं. इसके बाद जनता का जवाब हां आया, इसके बाद सीएम ने एक बार फिर जनता से सवाल किया की ‘ मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं ‘ जिसका जबाव फिर हां आया, जिसके बाद उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी जनता से सवाल किए, सीएम शिवराज ऐसा दूसरी बार कर चुके हैं.   आज डिंडोरी में उन्होंने सीधा मुख्यमंत्री बने या ना बने का सवाल जनता के सामने रख दिया, मध्य प्रदेश में सीएम फेस को लेकर विभिन्न प्रकार की चर्चाएं लगातार हो रही है, 

शिवराज को नहीं समझ रही पार्टी, जनता बन रही सहारा 

20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज के नेतृत्व में चल रही है, पिछली बार की बात करें तो वह चुनाव हार गए थे जिसके बाद 2023 विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कम फेस से हटाने की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का नेतृत्व केंद्र सरकार कर रही है, ऐसे में यह पार्टी का फैसला है कि सीएम शिवराज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर नहीं होंगे, पर शिवराज मुख्यमंत्री रह कर ही सेवा करना चाहते है, ऐसा उन्होंने एक बयान में कहा था, सीएम शिवराज के इस विडंबना से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनकी व्यथा कोई नहीं समझ रहा, इस लिए मंच से ही मुख्यमंत्री बनने का प्रश्न का उत्तर जनता से ले रहे, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button