मध्य प्रदेशसरकारी योजनाएं

अब रोएगी लाडली बहना, लाडली बहना हो जाए सावधान

CM ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण और उन्नति की एक पहल शिवराज सरकार के द्वारा की गई. इस योजना की पांच किस्त मध्य प्रदेश की पात्र हितग्राही महिलाओं को दी जा चुकी है. जिसमें चार किस्त 1-1 हजार रूपए तथा 1250 रूपए की एक किस्त दी जा चुकी है. इस योजना में मध्य प्रदेश की 1.32 करोड़ पत्र महिलाओं को जोड़ा गया. इस योजना का एक थीम सॉन्ग भी बनाया गया है. जिसको कांग्रेस के द्वारा उलट पलट कर अब प्रस्तुत किया गया. जिसके टाइटल में लिखा गया लाडली बहना सावधान रहना

बीजेपी के बाद इस पार्टी ने जारी की 26 प्रत्याशियों दूसरी सूची किसको मिला कहा से टिकट देखे 

कांग्रेस ने बनाया लाडली बहना योजना का थीम सॉन्ग 

शिवराज सरकार की मजबूत विपक्ष कांग्रेस के द्वारा लाडली बहना योजना का थीम सॉन्ग बनाया गया. पर इससे पहले शिवराज सरकार के द्वारा थीम सॉन्ग बनाया गया था. जिसका टाइटल था अब जिओ लाडली बहना, बढ़ चलो लाडली बहना. पर कांग्रेस सरकार के द्वारा वह थीम सॉन्ग बदल दिया गया. जहां उन्होंने टाइटल में लिखा कि लाडली बहना सावधान रहना, शिवराज सरकार को कांग्रेस यहां तक घेरती नजर आई, 

महिला वोटर के लिए लॉलीपॉप नारी सम्मान योजना

जहां एक तरफ शिवराज सरकार के द्वारा महिला वोटरों को रिझाने के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की. तो वहीं कांग्रेस टक्कर देने के लिए नारी सम्मान योजना के आवेदन भरवाएं और कहां जैसे ही राज्य में कांग्रेस सरकार बनती है तो इस योजना को लागू कर दिया जाएगा. नारी सम्मान योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को ₹1500 महीने तथा ₹500 में एलपीजी गैस सिलेंडर दिए जाएंगे. जिसको लेकर कांग्रेस ने 11 वचन भी दिए हैं. 

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button