रीवा और मऊगंज जिले में आचार संहिता लागू 17 नवंबर को होंगे मतदान 3 दिसंबर को मतगणना चुनाव कार्यक्रम की हुई घोषणा
MP Vidhansabha chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होने वाला है तथा 3 दिसंबर में मतगणना की जाएगी. जिसको लेकर रीवा तथा मऊगंज जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे जिसकी घोषणा कर दी गई है. इन दोनों जिलों में एक साथ 17 नवंबर को मतदान होंगे. तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी. वहीं चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है. आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कड़ी और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
चुनाव कार्यक्रम की रीवा मऊगंज में घोषणा
रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल के द्वारा रीवा और मऊगंज के सभी विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई. इन दोनों जिलों में एक साथ 17 नवंबर को मतदान तथा 3 दिसंबर को मतगणना होगी. चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा करने के साथ सभी विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू है. आदेशित किया गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी होने तक चुनाव के आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी. जिसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही होगी जिसके आदेश जारी किए गए.
आदेश नीचे है