मऊगंज विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रदीप पटेल का शुरू हुआ विरोध, सुखेंद्र सिंह बन्ना की तरफ हवा क्या कहती है जनता
Mauganj News: मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल को लेकर शुरू हुआ विरोध मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना की तरफ बढ़ चली हवा, 17 नवंबर को होंगे मतदान 3 दिसंबर को होगी मतगणना
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद अब प्रदेश में राजनीति की गहमा गहमी तेज हुई. आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हुआ है. कई विधानसभा सीटों पर अभी भी पार्टियां सस्पेंस बना कर रखी हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के द्वारा अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है इसके बावजूद भी कई ऐसी सीटे है जहां कुछ प्रत्याशियों को जीत का दावेदार माना जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में मध्य प्रदेश के मऊगंज विधानसभा में अपना उम्मीदवार एक बार फिर से विधायक प्रदीप पटेल को बनाया है और उनके उम्मीदवार बनते ही लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया।
नहीं चाहिए पैराशूट प्रत्याशी
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायत के लोगों ने यह बताया कि हमें मऊगंज विधानसभा में पैराशूट प्रत्याशी नहीं चाहिए बल्कि क्षेत्रीय नेता चाहिए एक ऐसा चेहरा चाहिए जो हम सभी का नेतृत्व कुशलता पूर्वक कर सके और हमारी समस्याओं को सुन सके जब से मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल बने हैं किसी भी प्रकार का कोई विकास नहीं हुआ है और वह बाहरी है क्षेत्र में कभी नहीं आते हैं जिसकी वजह से हम सब इसका विरोध कर रहे हैं। और अगर भाजपा ने अपना चेहरा नहीं बदला तो नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहे।
पूरी खबर नीचे है,,
बन्ना को होगा फायदा
जिस तरह से भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में रोष देखा जा रहा है. ऐसी स्थिति में यह कहा जा सकता है कि यदि यही स्थिति रही आई तो निश्चित तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखेंद्र सिंह बन्ना को इसका फायदा होगा. क्योंकि भाजपा के फुट का फायदा वह बखूबी उठा लेंगे। अब देखने वाली बात यह होगी की क्या भाजपा के आला कमान कार्यकर्ताओं के इस फैसले पर सहमति जताते हैं या फिर प्रत्याशी प्रदीप पटेल को यथावत रहने देंगे.
क्या कहती हैं क्षेत्र की हवा
मऊगंज विधानसभा में क्षेत्रीय नेता की मांग विधानसभा टिकट ऐलान होने से पहले की जा रही थी. पर पार्टी आलाकमान ने एक बार फिर मऊगंज के वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल को टिकट दिया है. जिससे भाजपा का एक टुकड़ा अलगाव की ओर अग्रसर हो चुका है. ऐसे में क्षेत्र में चर्चा हो रही है कि एक बार फिर मऊगंज के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना पर सहमति दी जा सकती है. क्योंकि क्षेत्र के दमदार नेता माने जाते है. ऐसा कहा जा रहा है अगर बीजेपी का वही चेहरा रहता है तो निश्चित रूप से बीजेपी यह सीट गवा देगी और पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना को भारी बहुमत मिल सकती है.