कारोबारनेशनल हेडलाइंसमध्य प्रदेश

नवरात्रि के पहले दिन सोना चांदी के रेट में जबरदस्त बदलाव. खरीदने का बना रहे विचार तो देखे लेटेस्ट रेट 

नवरात्रि के प्रथम दिन 22 कैरेट सोने का रेट ₹5550 तथा 24 कैरेट के दाम 7590 पर चल रहा है जहां एक किलो चांदी का रेट 74100 चल रहा है. वर्तमान में सोना 56000 नीचे तो चांदी 55 000 से नीचे चल रही है

Gold Rate/ silver Price: दीपावली से पहले सोने चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लेकिन शनिवार की शाम बाजार बंद होने के समय सोने – चांदी के दामों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला. ऐसे में अगर आज आप नवरात्रि के प्रथम दिन सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो रविवार का ताजा भाव जरूर जान ले.

आज का सोने-चांदी का ताजा भाव

15 अक्टूबर को सराफा बाजार में सोने चांदी की जारी हुई नई कीमतों की माने तो आज रविवार को 22 कैरेट सोने के दाम ₹5550 तथा 24 कैरेट के दाम 60,590 पर चल रहा है. 1 किलो चांदी का भाव 74100 पर चल रहा लेकिन सोना 56000 से नीचे तो चांदी 75000 से नीचे चल रही

Home।Hindi News

जानिए बड़े शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव

रविवार को 24 कैरेट सोने की कीमत भोपाल और इंदौर में 10 ग्राम सोने की कीमत में 60,490 रुपए , देश की राजधानी में दिल्ली, जयपुर, लखनऊ एवं चंडीगढ़ बाजारों में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 60 हजार 590 रूपए है, हैदराबाद बैंगलोर, केरल एवं मुंबई के सराफा बाजारों में सोने की कीमत 60,440 रुपए एवं चेन्नई में 60,600 रुपए पर चल रही है,

जानिए 1 किलो चांदी का भाव

रविवार को कोलकाता जयपुर अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी की कीमत 74100 रूपए और चेन्नई, हैदराबाद, मदुरै और केरल में 77,000 रुपए है. वही भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 74,100 रूपए है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button