नेशनल हेडलाइंसमध्य प्रदेशराजनीति

MP News: धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल एवं गेंहू 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की घोषणा

MP Election 2023: विधानसभा चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश की प्रमुख पार्टियों कई तरह की प्रलोभन जनता को दे रही है. इसी बीच कांग्रेस ने एक और वचन दिया जहां धान 2500 प्रति क्विंटल तो गेहूं 2600 प्रति क्विंटल सरकार बनने के बाद किसानों से लेगी. जिसका ऐलान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की

 

MP Assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को मुद्दे नजर रखते हुए प्रदेश की प्रमुख राजनीतिक दलों ने जनता को प्रलोभन देते हुए कई तरह की घोषणाएं कर रही हैं. इसी बीच कांग्रेस ने एक और वचन जनता को दिया है. अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो  धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल एवं गेंहू 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदने की घोषणा कि. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा हम चाहते है हमारा किसान अच्छे से घर चलाए और दो पैसे उसको मिले. हमारा मिशन है कि हम 3 हजार प्रति क्विंटल लें.

पूरी खबर नीचे है…

20231017 141845
बिजली को लेकर खुशखबरी, अब खुद बना सकते है अपना बिल, वो कैसे आइए समझते है
20231017 111719
सिर्फ एक मिनट में- आधार से डाउनलोड करें आयुष्मान कार्ड:बिना कोई फीस दिए घर पर करें डाउनलोड

कांग्रेस के वचन में एक और मुद्दा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने जनता को कई तरह के वचन दिए हैं जिनमें से घर .बिजली .पानी .रोजगार. किसान का कर्जा आदि कांग्रेस पार्टी ने अपने वचनों में प्रदेश की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ विभिन्न मुद्दों को वचन बनाकर चुनावी जंग लड़ने की तैयारी कर रही है. उधर शिवराज सरकार कांग्रेस के वचनों को जनता को प्रलोभन और लूटने जैसी बातों का जिक्र कर रही. जबकि शिवराज सरकार ने विभिन्न तरह की घोषणाएं की है. फिलहाल कांग्रेस के वचनों में एक और मुद्दा जोड़ा गया है.

सरकार बनी तो धान और गेहूं की होगी इतनी मूल्य

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनावी वचनों में एक और मुद्दे को जोड़ दिया है जहां उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो कांग्रेस के वचन पत्र के अनुसार कांग्रेस की सरकार बनने के बाद धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल खरीदेगी एवं गेंहू 2600 रुपए प्रति क्विंटल पर खरीदेंगी. उन्होंने कहा हमारा मिशन है किसानों को 3 हजार प्रति क्विंटल ले. कमलनाथ ने कहा कि हम चाहते हैं हमारा किसान अच्छे से घर चलाएं और उसे दो पैसे मिले,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button