मध्य प्रदेशराजनीतिरीवा

बाप – दादा ने जिनका विरोध किया सिद्धार्थ तिवारी ने उन्ही का साथ दिया, सिद्धार्थ ने बहुत बड़ी गलती की शर्म आनी चाहिए – दिग्विजय सिंह 

Rewa Politics News: मध्य प्रदेश में युवा कांग्रेस का चेहरा सिद्धार्थ राज तिवारी, कांग्रेस से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी, राजनीति घराने से  संबंध रखने वाले हैं. हाल ही में वह कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ले ली है और रीवा के त्योथर विधानसभा से बीजेपी ने टिकट भी दे दिया है. रीवा में राजनीति का यह सबसे बड़ा उलट फेर माना जा रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपना एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मेरे दो ही नेता थे अर्जुन सिंह जी और स्व. श्रीनिवास तिवारी जी. अब वह नहीं रहे. रीवा में जब भी मैं जाता था तो सिद्धार्थ के घर ही खाना खाने पहुंचता था. इसी बीच उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ ने बहुत गलत किया है. पिता और दादा ने जिस पार्टी का विरोध किया. उन्होंने कहा टिकट मिला है तो क्या जीत जाएगा. शर्म आनी चाहिए

भड़के दिग्विजय सिंह

MP News: कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए सिद्धार्थ राज तिवारी पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भड़क गए. उन्होंने कहा कि जीवन भर जिस पार्टी का पिता और दादा ने विरोध किया आज उन्हें पार्टी के बलबूते पर सिद्धार्थ उछल रहे हैं. सिद्धार्थ ने जीवन की सबसे बड़ी गलती की है. क्या वहां से टिकट मिला है तो चुनाव जीत जाएगा. शर्म आनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं जानता हूं की टिकट कांग्रेस नहीं दे रही थी. पर अभी तुम युवा थे आगे चलकर टिकट जरूर दिया जाता, अब जहा से मिला है क्या वहा से चुनाव जीत जायेंगे.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button