कारोबारनेशनल हेडलाइंस

प्याज के दाम आंख में बने आंसू, 80 रूपए किलो के साथ बाजार में बरकार, यहां बिक रहे 25 रूपए किलो

Onion price Hike today: उपभोक्ताओं के मामले में मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार सिंह के द्वारा अगस्त के मध्य से बफर से प्याज को छोड़ रहे हैं, जिसकी कीमतों में वृद्धि को रोकने के लिए लगातार खुदरा बाजार में अधिक से अधिक प्याज बेच रहे हैं

फेस्टिवल सीजन में एक तरफ दिल्ली में आलू की कीमतों में गिरावट देखी गई तो प्याज के भाव ने सभी को रुला दिया है प्याज के दाम इन दिनों देश में 65 रुपए से ₹80 प्रति किलो तक बिक रही है. जिसकी वजह से सामान्य आदमी की थाली से प्याज गायब होती भी दिख रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के लगभग 400 सफल रिटेल स्टोर है जहां 67 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला प्याज़ बेच रहा है, ई-कॉमर्स पोर्टल बिग बॉस्केट 67 रुपए प्रति किलो जबकि ओटीपी ₹70 प्रति किलो बेच रहा है वही आम आदमी फेरी वाले ₹80 किलो प्याज बेच रहे हैं

पूरी खबर नीचे है…

20231029 073148
एक तरफ चल रहा वर्ल्डकप दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार ने 9 गेंदों में झटके 5 विकेट
20231029 071305
चंद्रग्रहण के बाद इन दो राशियों के लोग बनने जा रहे राजा, सुख चूमेगा इनकी दहलीज

25 रुपए किलो प्याज़ बेच रही है सरकार 

बुधवार तक मर्डर डेरी में जहां 54 से 56 रुपए किलो प्याज के दाम थे तो वही यह दम अब 67 रुपए पहुंच गए हैं कीमतों में तेजी के बाद शुक्रवार को केंद्र ने ग्राहकों को राहत देने के लिए बफर स्टाफ से रियायती दर पर प्याज बेचने का निर्णय लिया है सरकार फिलहाल ₹25 किलो प्याज बेच रही है

22 राज्यों में 1.7 लाख टन प्याज भेजा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त के मध्य से बफर से प्याज को छोड़ रहे हैं कीमतों में और वृद्धि को रोकने के लिए खुदरा बाजार में अधिक से अधिक ब्याज बेच रहे हैं, उपभोक्ता मामले की मंत्रालय के सचिव रोहित कुमार  मीडिया को बताया कि जिन राज्यों में कीमतों में वृद्धि हो रही है वहां थोक और खुदरा दोनों बाजार में बफर स्टॉक से प्याज भेज रहे हैं, अगस्त के मध्य से अब तक 22 राज्यों को विभिन्न स्थानों में लगभग 1.7 लाख टन तक प्याज भेजी जा चुकी है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button