MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर वोट मांगने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम
MP ki News: बुधनी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम जैत में उस वक्त लोग हैरान में आया गए. जब कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल चुनाव प्रचार के दौरान वोट मांगने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए, भाजपा ने 2023 की विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज को बुधनी से अपना उम्मीदवार बनाया है. सीएम शिवराज के सामने कांग्रेस ने टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल को चुनावी मैदान में उतार दिया है
MP budhni News: मध्य प्रदेश में राजनीति का एक अनोखा दृश्य देखने को मिला है. बुधनी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल अपने चुनाव प्रचार के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंच गए, कांग्रेस के प्रत्याशी ने भाजपा उम्मीदवार शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान सहित परिवार के सभी लोगों से मुलाकात की इस चुनावी प्रचार के दौरान विक्रम मस्ताल के इस सोच से सब हैरान है,
भाजपा ने 2023 की विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज को बुधनी से अपना प्रत्याशी बनाया है शिवराज के सामने कांग्रेस के टीवी कलाकार विक्रम मस्ताल को चुनावी रण में उतारा है
पर रविवार को बुधनी विधानसभा में आने वाले ग्रह ग्राम जैत में उस समय सब लोग हैरान में हो गए जब कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल चुनाव प्रचार के समय वोट मांगने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे
पूरी खबर नीचे है…
शिवराज के भाई और परिवार के लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी का अतिथि की तरह स्वागत किया घर में बैठाया और राजनीति में इस अनोखे दृश्य की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही, जिसे राजनीति का सुंदर दृश्य माना जा रहा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में शनिवार का बताया गया जब बुधनी विधानसभा क्षेत्र से सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रम मस्ताल जैत ग्राम में चुनाव प्रचार के समय जनसंपर्क के लिए पहुंचे, इस समय सीएम शिवराज के घर भी पहुंचे और उनके भाई नरेंद्र चौहान परिवार के लोगों से मुलाकात की
दिग्विजय सिंह का भी शिवराज के भाई परिवार ने किया था स्वागत
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें साल 2018 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा यात्रा सीएम शिवराज के गृह ग्राम जैत पहुंची थी, तब सीएम शिवराज के भाई नरेंद्र सिंह चौहान और परिवार के लोगों ने परिक्रमा यात्रा कर रहे दिग्विजय सिंह उनकी पत्नी अमृता सिंह सहित यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत सम्मान किया था,