Mauganj

मऊगंज में पिछले 3 पंचवर्षी में सबसे कम विधानसभा नामांकन, 40% प्रतिशत वोट पर होगी नजर

Mauganj Assembly election 2023: मऊगंज विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है, साल 2018 में यहां भाजपा से प्रदीप पटेल को जीत मिली थी, साल 2023 में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है, जो पिछले तीन वर्षों में सबसे कम नामांकन पत्र प्राप्त किया गया है, 40% वोट बैंक साधने के लिए प्रत्याशी सभी तरह के दाव आजमा रहे है.

साल 2018 में प्रत्याशियो के नामांकन

साल 2018 में मऊगंज विधानसभा चुनाव के लिए कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे, जिसमे से प्रदीप पटेल 2.सुखेन्द्र सिंह “बन्ना” 3. मृगेंद्र सिंह 4. लक्ष्मण तिवारी,5 हीरामणी दीपांकर ,6. हीरालाल यादव राधे-राधे कैलाशपुर ,7 विश्वनाथ द्विवेदी, 8. भैयालाल सिंह गोंड एसटी जीजीपी,9 10.अमृत लाल पटेल,11.अपना दल (सोनीलाल),11 राममणि शुक्ला ,12 ब्रह्मदत्त मिश्र, 13 बंशमणि प्रसाद शुक्ल,14 सेठ नन्हकूराम गुप्ता,15 मुकेश प्रसाद मिश्र अधिवक्ता,16 एडवोकेट सुखचैन पटेल,17 पुष्कर कुशवाह,18 बद्री प्रसाद वर्मा, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक)

मऊगंज में सुखेंद्र सिंह बन्ना VS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,जानिए क्या है मऊगंज का चुनावी आंकड़ा

साल 2013 में प्रत्याशियो का नामांकन

मऊगंज विधानसभा चुनाव के लिए 2013 में 21 प्रत्याशियो ने नामांकन दाखिल किया था,1. सुखेन्द्र सिंह (बन्ना),2 लक्ष्मण तिवारी,3 भीम सिंह पटेल,4 विनोद कुमार शुक्ला,5 राजू कोल, 6 डॉ. आई एम पी वर्मा,7 मुकेश मिश्रा,8 ब्रम्हदत्त मिश्र उर्फ ​​छोटे,9 सेठ ननकूराम गुप्ता, 10 शंकर सिंह मरकाम,11 प्रभजीत सिंह,12 अरुण कुमार सिंह बघेल,13 जमादार, 15 कुलपति प्रसाद साकेत,16 बद्री प्रसाद कोल,17 शंकरशान प्रसाद शुक्ला (प्रबंधक),18 हर्ष वर्धन सिंह तिवारी,19 श्रुति नंदन मिश्रा (लल्लू पंडित),20 एडवोकेट बसंतलाल यादव,21 सुलक्षणा सिंह

साल 2008 में प्रत्याशियो के नामांकन

साल 2008 में प्रत्याशियों के नामांकन ,1.लक्ष्मण तिवारी,2 अखंड प्रताप सिंह,3 डॉ. आई एम पी वर्मा,4 राकेश रतन सिंह, 5 राम राजा शुक्ल,6 मनसुख लाल, 7 रामसिरोमणि साकेत, 8 ब्रह्मदत्त मिश्रा उर्फ ​​छोटे, 9 अशोक कुमार पटेल, 10 बंशमणि प्रसाद शुक्ल,11 शिव शंकर प्रसाद केवट (अधिवक्ता),12 चुरा मणि पटेल, 13 रामशिरोमणि पटेल,14 कमला मिश्रा,15 एडवोकेट दीप चंद गुप्ता,16 राजेंद्र प्रसाद मिश्र, 17 तुलसी कोल (पुरुष)

2023 में प्रत्याशियो के नामांकन

महरूननिशा निर्दलीय, 2- ब्रह्मदत्त मिश्रा- निर्दलीय, 3- सुशीला गुप्ता- निर्दलीय, 4- सुरेश कुमार सेन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, 5- भैयालाल कोल – बसपा, 6- नूर मोहम्मद – सपा, 7- ददन प्रसाद मिश्रा- निर्दलीय, 8- राम बहादुर पटेल – पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, 9- प्रदीप पटेल भाजपा, 10- ध्रुव नारायण मिश्रा- निर्दलीय, 11- उमेश त्रिपाठी- आम आदमी पार्टी, 12- सुखेन्द्र सिंह बन्ना- कांग्रेस

मऊगंज की 40% प्रतिशत वोट पर होगी नजर

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को यहां से जीत मिली थी, 2013 में कांग्रेस को जीत मिली, वोट प्रतिशत की बात करें तो यहां 40 से 45 प्रतिशत वोट बैंक किसी भी प्रत्याशी को जीत दिला सकती है, 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को यहां 35% वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को 27% मिले, पिछले 10 पंचवर्षी में 40% प्रतिशत वोट किसकी को नही मिल सके, 1990 में हुए विधानसभा चुनाव में जगदीश तिवारी मसूरिहा को केवल 45 प्रतिशत ही वोट मिल पाए थे,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button