कारोबारनेशनल हेडलाइंस

LPG गैस सिलेंडर लाभार्थियों के लिए खुशखबरी, 9.5 करोड़ उपभोक्ताओं को मिलेगी अतिरिक्त सब्सिडी

PM उज्ज्वला योजना ( PM ujjwala Yojana Scheme) के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी एक सिलेंडर के लिए 603 रुपए का भुगतान करते हैं. जबकि आम कस्टमर दिल्ली में 903 रुपए देते हैं

पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी आने वाली है. आपको अब रसोई गैस सिलेंडर पर ज्यादा छूट दी जा सकती है ,दरअसल सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रही है. बरहाल इन लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी मिलती है, पीएम उज्जवला योजना के तहत आने वाला महीना में अतिरिक्त राहत पर निर्णय किया जा सकता है

पूरी खबर नीचे है…

20231108 155327
रीवा में आदिवासी को चुनाव में हराने के लिए सिरमौर की गलियों में भटक रहे महाराजा – महारानी, कई राज परिवार आयेंगे प्रचार में
20231108 083925
बाइक को कुछ इस तरह से बनाया की बैठे 9 लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो

सामान्य को महंगाई से मिलेगी राहत

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सरकार  आम आदमी को महंगाई से राहत देने का एक प्रयास कर रही है. लाइवमीट की खबर के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय से ईमेल के जरिए जानकारी ली गई तो इस पर उनकी तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया. सरकार की तरफ से राहत का प्रयास तब किया जा रहा है जब भू राजनीतिक तनाव के चलते पेट्रोलियम प्रोडक्ट की कीमतों में इंटरनेशनल मार्केट में वृद्धि हुई है.

पहले भी घटाए थे दाम

पिछले 4 अक्टूबर को केंद्रीय कैबिनेट ने 9.5 करोड़ पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों के लिए ₹100 की सब्सिडी को भी मंजूरी दे दी थी. पर इससे पहले सरकार ने सितंबर में देशभर में सभी सामान्य कस्टमर के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर₹200 सब्सिडी को भी मंजूर किया था. फिलहाल उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक सिलेंडर के लिए 603 रुपए का भुगतान करते हैं. जबकि सामान्य कस्टमर दिल्ली में 903 रुपए देते हैं.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button