राजनीतिरीवा

अमीर प्रत्याशियों पर भारी पड़ रहा रीवा का ये गरीब प्रत्याशी, हल लेकर उतरा खेत में

MP assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव में जहा एक तरफ लाखों रुपए खर्च कर प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे, तो दूसरी तरफ एक प्रत्याशी रूपए खर्च किए बिना विधानसभा चुनाव लड़ रहा है, यहां तक कि खेत में हल लेकर उतर गया 

Rewa News: विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ प्रत्याशी लाखों रुपए खर्च कर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ कुछ ऐसे प्रत्याशी हैं जिनके पास चुनाव प्रचार करने के लिए पैसे तक नहीं. वह लोगों से आम जनसंपर्क करते हुए अपने क्षेत्र और समाज के विकास के लिए मैदान में उतर रहे है, ऐसा ही एक मामला रीवा जिले के गुढ़ विधानसभा से सामने आया है. जहां वार्ड 15 से जिला पंचायत सदस्य कामरेड लालमणि त्रिपाठी बिना पैसे खर्च किए विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं, बताया गया कि वह क्षेत्र में आम जनसंपर्क कर रहे, चुनाव प्रचार के बजाय वह खेत जोतते नजर आए जिससे सभी हैरान है,

बिना पैसे खर्च किए लड़ रहे विधानसभा चुनाव

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी से गुढ़ विधानसभा के प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य भी है, एक दौर था जब गुढ़ विधानसभा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दबदबा रहता था जिसको कायम करने के लिए एक बार फिर पार्टी ने यहां से कामरेड लालमणि त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया, लालमणि त्रिपाठी बताते हैं कि विधानसभा चुनाव में लाखों रुपए खर्च करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं है. मैं एक सामान्य प्रत्याशी की तरह विधानसभा चुनाव लड़ूंगा निश्चित ही जनता विकास और कामदार को पसंद करेगी, मैं लोगों के सुख और दुख में हमेशा खड़ा था और आज भी उसी तरह से खड़ा हूं,

प्रचार के बजाय खेत जोत रहे

मड़वा शिवपुरवा में जनसंपर्क के दौरान सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहा वह विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं, वह बताते हैं कि प्रचार करने के लिए मेरे पास ज्यादा वाहन नहीं है. मैं एक दो वाहन लेकर ही क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलता हूं, उन्होंने कहा कि कभी-कभी वहां का डीजल भी खत्म हो जाता है तो बड़ी मुश्किलों से मिल पाता है, उन्होंने कहा कि जिस दिन प्रचार नहीं कर पाता उस दिन खेत में काम कर लेता हूं। जिसमे नया कुछ नहीं मैं किसान का बेटा हूं,

IMG 20231108 210943 IMG 20231108 210927

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button