राजनीतिरीवा

रीवा की धरती से मेरा पुराना नाता, राजीव गांधी शहीद होने से पहले यहा आए थे – प्रियंका गांधी वाड्रा 

Rewa News: रीवा दौरे में शिरकत करने पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा रीवा की पावन धरती को मेरा प्रणाम, उन्होंने कहा की महामृत्युंजय की धरती है, कहा विंध्य की महिमा हमारे राष्ट्रगान में भी है

Priyanka Gandhi Vadra visit Rewa: एकदिवसीय दौरे में रीवा पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा यह महामृत्युंजय की पावन नगरी है. रीवा की धरती को मेरा प्रणाम, विंध्य की महिमा हमारे राष्ट्रगान में भी है. प्रियंका ने कहा यहां आकर गर्व होता है. उन्होंने कहा नेहरू जी को यहां आना बहुत पसंद था, चचाई फॉल उनको देखना बहुत अच्छा लगता था. उन्होंने कहा मेरे पिता शहीद होने से पहले यहां आए थे, इसी मंच से सभी ने भाषण दिया था, उन्होंने कहा राजीव जी जनता को खुद से ऊपर मानते थे, शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि रिश्ता निभाने से होता है. मामा तो कंस भी थे,

पूरी खबर नीचे है…

IMG 20231109 WA0027
Desi Jugad: यह देसी जुगाड़ देख चौंक जाएंगे आप सख्श ने ऑटो को बना दिया Scorpio वीडियो हुआ वायरल!
20231109 153205
एक जमाने का सबसे लोकप्रिय वाहन, हर किसकी को नही होता था नसीब, जानिए कब थी ऐसी साइकिल

प्रियंका गांधी ने कहा यहां आकर गर्व होता है.

जनसभा करने रीवा पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा ने विंध्य की धरती की महिमा बताते हुए कहा कि विंध्य की महिमा हमारे राष्ट्रगान में है, महामृत्युंजय की पावन नगरी है, उन्होंने कहा कि धरती को मेरा प्रणाम, प्रियंका गांधी ने कहा की नेहरू जी को यहां आना बहुत पसंद था, वह कभी कभी इंद्रा जी को यहां लाते थे, नेहरू जी को चचाई फॉल बहुत पसंद था, प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरे पिता शहीद होने से पहले यहां आए थे, इस हिसाब से रीवा और विंध्य से हमारा पुराना नाता है

सीएम शिवराज पर कसा तंज

प्रियंका गांधी रिश्ता बताते हुए बोली कि आपसे हमारी शिकायत है, आप नेताओ को अहसास नही दिलाते अगर जनता का काम नहीं होगा, विकास नहीं होगा तो आप उनको खदेड़ सकते है, बहुत ज्यादा भरोसा करते है आप, उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी नेता की हिम्मत नहीं होगी की वह झूठी घोषणाएं करें, अपने आसन पर बैठे रहे, महल बनाते रहे, अपने बच्चो को विदेश पढ़ाते रहे, किसी की हिम्मत नहीं होती, उन्होंने कहा कि रिश्ता निभाने से बनता है, वरना मामा कंस मामा भी थे,

प्रियंका गांधी की घोषणाएं

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए• 500 रुपए में गैस सिलेंडर• 100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट बिजली हाफ• पुरानी पेंशन लागू होगी• 2 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे• हर महीने 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता• किसानों का कर्ज माफ होगा• MSP की गारंटी: गेंहू के लिए 2600 रुपए, धान के लिए 2500 रुपए, पिछड़ों को 27% आरक्षण ,जाति आधारित गणना कराएंगे• प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100% छूट,परिवार समेत 25 लाख तक का मुफ्त बीमा• 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, SC-ST, OBC के खाली पड़े बैकलॉग पदों को भरा जाएगा,पढ़ो – पढ़ाओ योजना: कक्षा 1 से 12 तक मुफ्त शिक्षा, कक्षा 1-8 तक हर महीने 500 रुपए, कक्षा 9-10 तक 1000 रुपए, कक्षा 11-12 तक 1500

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button