आटो मोबाइलकारोबारटेक न्यूज

Aadhar card में पुराने फ़ोटो को बदलकर नया फोटो अपडेट करें बड़ी ही आसानी से  

Aadhar card changing Photo: देश का सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट की बात करें तो आधार कार्ड का नाम पहले आता है. आधार कार्ड आपके उन दस्तावेजों में शामिल है जिससे काफी सारी सुविधाओं का लाभ आपको मिलता है. वही आधार कार्ड को बने हुए अगर अधिक समय हो गया है तो इसमें लगी फोटो बदलने के लिए आपको जरुरत पड़ सकती है

आधार कार्ड में फोटो बदलने के लिए आपको कोई भी वजह हो सकती है ,लेकिन ऐसा करना आसान नहीं है तो चलिए आपको डिटेल से बताते हैं कि आधार कार्ड में लगी फोटो को कैसे बदल सकते हैं

पूरी खबर नीचे है…

IMG 20231109 WA0027
Desi Jugad: यह देसी जुगाड़ देख चौंक जाएंगे आप सख्श ने ऑटो को बना दिया Scorpio वीडियो हुआ वायरल!
20231109 153205
एक जमाने का सबसे लोकप्रिय वाहन, हर किसकी को नही होता था नसीब, जानिए कब थी ऐसी साइकिल

आपको बता दें कि आधार कार्ड में लगी फोटो की क्वालिटी हो या फिर आपकी फोटो पुरानी हो चुकी है तो आपको कई वजह से फोटो अपडेट करना जरूरी हो सकता है. इसके अलावा आधार कार्ड की जानकारी वाली संस्था UIDAI ने साफ तौर पर कहा है कि 10 वर्ष में एक बार आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करना जरूरी है. आपको फोटो डेमोग्राफी के बजाय बायोमेट्रिक जानकारी में भी आता है इसलिए आपका आधार केंद्र में जाकर नए फोटो क्लिक क्लिक कराना होगा.

ऑनलाइन करें ये काम

इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसके बाद आधार के एनरोलमेंट या फिर अपडेट फॉर्म पर डाउनलोड करना होगा जिसके बाद आपके पास केंद्र में जाकर बीएफ फॉर्म ले सकते हैं

इसके बाद माय आधार पर जाने के बाद आपको डाउनलोड तक स्क्रोल करना पड़ेगा

अब यहां पर इनरोलमेंट एंड अपडेट फॉर्म फॉर एडल्ट रेजिडेंस पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा

 आपको इस फार्म पर प्रिंट आउट लेकर उसे पर अपनी जानकारी देनी पड़ेगी और फोटो अपडेट ऑप्शन को अभी चुनाव करना पड़ेगा

फॉर्म भरने के बाद इसे लेकर आप के नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाना पड़ेगा जहां पर फोटो क्लिक करने के अलावा आपके स्कैन और फिंगरप्रिंट जैसी महत्वपूर्ण जानकारी भी अपडेट की जाएगी

इसके बाद आपको ₹100 की फीस का भुगतान करना पड़ता है इसके बाद आपको अपडेट रिक्वेस्ट नंबर दे दिया जाएगा इस नंबर पर या फिर आधार नंबर के साथ नई फोटो अपडेट आधार कार्ड डाउनलोड किया जाएगा

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button