MP के इस गांव में नहीं मनाई गई दीवाली, विधानसभा चुनाव के लिए 1 हफ्ते टाल दिया गया त्योहार
MP News: मध्य प्रदेश के इस गांव में नहीं मनाई गई दिवाली, इस गांव की ऐसी मान्यता है की दिवाली शुक्रवार को मनाई जाती है और शुक्रवार 17 नवंबर को है, जिसके कारण 24 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी सीएम शिवराज ने भी तीन दिवाली मनाने की अपील की है
MP In Diwali: अक्सर ऐसा होता है कि त्यौहार में लोग सभी काम छोड़ देते हैं, त्योहारों में शासकीय अवकाश होते है, लोगों को बड़े त्योहार में थोड़ा सा भी डिस्टर्बेंस पसंद नहीं होता है, पर मध्य प्रदेश के एक गांव में लोगों ने अपनी दीपावली एक हफ्ते के लिए टाल दिया, यह जानकर आप हैरान जरूर हो गए होंगे, जहां लोगों ने चुनाव के लिए यह त्योहार पोस्टपोन कर दिया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवाली टालने वाले इस गांव का नाम साजनपुर है और यह मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में आता है, इस गांव में दिवाली मनाने का एक अलग तरीका देखने को मिला है, जहां गांव के लोग बड़े देवस्थान पर जमा होते हैं और एक साथ सभी लोग पूजा करते हैं जिसके बाद दिया जलाते हैं और आतिशबाजी करते हैं
अलीराजपुर के साजनपुर गांव में दीपावली हर वर्ष तिथि और दिन को देखकर मनाई जाती है, यह तारीख कई बार प्रदेश और देश में अलग होती है, दीपावली हर साल शुक्रवार को ही इस गांव के लोग मानते हैं और शुक्रवार 17 नवंबर को पड़ रहा है, पर 17 नंबर को तो विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, इसीलिए दिवाली के उत्सव को एक हफ्ते के लिए टालने का निर्णय लिया गया है
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जानिए अब तक कितने वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं ने किया मतदान
गांव वाले समझते हैं वोट की कीमत
इस गांव के लिए लोग जिस दिन दिवाली मनाते हैं उसी दिन विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है, ऐसा इन लोगों का मानना है की दिवाली मनाने के चक्कर में कुछ लोगों को वोट डालने नहीं जा पाएंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए गांव वालों ने तय किया है कि इस बार दीपावली एक हफ्ते के बाद मनाई जाएगी सभी लोग मिलकर 24 नंबर को दिवाली मनाएंगे
मध्य प्रदेश और देश मनाएगा 3 दिवाली
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी महीने में होने जा रहा है जिसको लेकर राजनीति की सियासत में भी हलचल देखने को मिल रही है, गृह मंत्री अमित शाह के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बार तीन दिवाली का जिक्र किया है, सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश इस बार तीन दिवाली मनाने जा रहा है एक दिवाली के दिन, दूसरी दिवाली 3 दिसंबर को, और तीसरी दिवाली 22 जनवरी को मनाई जाएगी,